Janata Raja: जाणता राजा का मंचन देखने एंफीथिएटर पहुंचीं राज्यपाल और मेनका गांधी, बोले- ‘ये अद्वितीय है’

[ad_1]

Governor and Maneka Gandhi reached the amphitheater to see the staging of Janata Raja

जाणता राजा का मंचन देखने एंफीथिएटर पहुंचीं राज्यपाल और मेनका गांधी
– फोटो : संवाद

विस्तार


बीएचयू के एंफीथिएटर मैदान में चल रहे महानाटय जाणता राजा का मंचन देखने शनिवार को सुल्तानपुर और अमेठी के लोग पहुंचे। इस दौरान उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी शाम को नाटक देखने पहुंची। नाटक में कलाकारों का अभिनय देखने के बाद अभिभूत राज्यपाल ने उनकी प्रतिभा की सराहना की। कहा कि नाटक में भारतीय मूल्यों की जीवंतता दिखती है। पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने भी लोगों संग एंफीथिएटर मैदान में बैठकर नाटक देखा।

सेवा भारती की ओर से आयोजित नाटक का समापन 26 नवंबर को होगा। पांचवें दिन बतौर मुख्य अतिथि राज्यपाल ने कहा कि यह नाटक अद्वितीय एवं रोमांचकारी है। इसके माध्यम से लोगों को सांस्कृतिक विरासत से रूबरू होने का मौका मिल रहा है। बृंदावन से पधारे सन्त ऋतेश्वर ने कहा कि भारत भूमि भाग्यशाली हैं जहाँ शिवाजी जैसे लोगों ने जन्म लिया। शिवाजी के जीवन का हर क्षण मानवीय मूल्यों को समर्पित है।कार्यक्रम में सेवाभारती के प्रांत अध्यक्ष राहुल सिंह, अभय सिंह, डॉ. ज्ञान प्रकाश मिश्र सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *