[ad_1]

मथुरा-वृंदावन में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव यानी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व आज मनाया जा रहा है. यहां के प्रमुख मंदिरों में आज मध्यरात्रि 12 बजे कान्हा का जन्म होगा.

मथुरा-वृंदावन में इस मौके पर गली-गली हरे कृष्णा हरे कृष्णा से गूंज रही है. जन्मोत्सव का साक्षी बनने के लिए देश-विदेश से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंची है.

श्रीकृष्ण जन्मभूमि के किसी भी द्वार पर पैर रखने तक की जगह नहीं मिल पा रही है. प्रवेश द्वार से करीब दो किमी लंबी लाइन बाहर लगी हुई है.

जैसे ही घड़ी की सुइयां रात 12 बजे के आंकड़े को छुएंगीं घंटे-घड़ियाल और शंख ध्वनि से ब्रज के मंदिर गूंज उठेंगे. भगवान का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ जन्म के बाद अभिषेक होगा.

श्रद्धालु इस नयनाभिराम छवि को निहारने के लिए होड़ मची रही. भगवान के प्राकट्य की खुशी के पल को भगवान के जयकारे लगा रहे थे.

कान्हा की नगरी आज चहुंओर से कृष्णमय है. हर कोई अपने कान्हा के जन्म का बेसब्री से इंतजार कर रहा है.
[ad_2]
Source link