Janmashtami 2023: श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी, हे नाथ नारायण वासुदेव, यहां पेश है ये भजन

[ad_1]

Krishna Janmashtami 2023 Shri Krishan Govind Hare Murari Hey Nath Narayan Vasudev Lyrics in Hindi: आज मथुरा-वृंदावन और इस्कॉन मंदिरों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनायी जा रही है. इस मौके पर श्रद्धालु, भगवान की पूजा की तैयारियों में जुटे हुए हैं. आज मध्यरात 12 बजे कान्हा जन्मेंगे. इस दिन भक्त भोग-पूजा और आरती के बाद भजन-कीर्तन भी करते हैं. आइए भगवान श्रीकृष्ण की भजन में आज लीन होते हैं. श्री कृष्ण की अद्भुत महिमा को जानने के लिए पेश है ये भजन. यहां देखें श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी, हे नाथ नारायण वासुदेव भजन के लिरिक्स हिंदी में लिखित…

।। श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी ।।

श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी,

हे नाथ नारायण वासुदेवा ॥

हे नाथ नारायण…॥

पितु मात स्वामी, सखा हमारे,

हे नाथ नारायण वासुदेवा ॥

हे नाथ नारायण…॥

॥ श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी…॥

बंदी गृह के, तुम अवतारी

कही जन्मे, कही पले मुरारी

किसी के जाये, किसी के कहाये

है अद्भुद, हर बात तिहारी ॥

है अद्भुद, हर बात तिहारी ॥

गोकुल में चमके, मथुरा के तारे

हे नाथ नारायण वासुदेवा ॥

श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी,

हे नाथ नारायण वासुदेवा ॥

पितु मात स्वामी, सखा हमारे,

हे नाथ नारायण वासुदेवा ॥

अधर पे बंशी, ह्रदय में राधे

बट गए दोनों में, आधे आधे

हे राधा नागर, हे भक्त वत्सल

सदैव भक्तों के, काम साधे ॥

सदैव भक्तों के, काम साधे ॥

वही गए वही, गए वही गए

जहाँ गए पुकारे

हे नाथ नारायण वासुदेवा॥

श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी,

हे नाथ नारायण वासुदेवा ॥

पितु मात स्वामी सखा हमारे,

हे नाथ नारायण वासुदेवा ॥

गीता में उपदेश सुनाया

धर्म युद्ध को धर्म बताया

कर्म तू कर मत रख फल की इच्छा

यह सन्देश तुम्ही से पाया

अमर है गीता के बोल सारे

हे नाथ नारायण वासुदेवा॥

श्री कृष्णा गोविन्द हरे मुरारी,

हे नाथ नारायण वासुदेवा ॥

पितु मात स्वामी सखा हमारे,

हे नाथ नारायण वासुदेवा ॥

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *