Jaunpur: ऐसी रस मलाई जिसे खाने के बाद बीमार होने लगे बराती, 50 लोग पहुंचे अस्पताल, मचा हड़कंप

[ad_1]

Jaunpur: Such ras malai, after eating which started getting sick, 50 people reached the hospital, there was a

अस्पताल में भर्ती मरीज
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

जौनपुर जिले से सटे सुल्तानपुर जिले के सिरकीनपुर गांव में रविवार की रात आई बरात में एक तरफ जयमाला की तैयारी हो रही थी तो दूसरी तरफ रसमलाई खाकर बीमार पड़ने वालों को अन्य बाराती अस्पताल पहुंचाने में व्यस्त हो गए। करीब 50 से अधिक बरातियों को शाहगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने फूड प्वाइजनिंग के कारण ऐसा होना बताया। कहा कि अत्यधिक गर्मी की वजह से फूड प्वाइजनिंग हुई है। हालांकि अब सभी की हालत में सुधार है।

जौनपुर जिले के राजा बाजार से रविवार की शाम को सुल्तानपुर के सिरकीनपुर में बरात गई थी। घरातियों ने बरात का बड़े ही उत्साह के साथ स्वागत किया। नाश्ते के बाद रसमलाई खाकर बाराती जयमाला की तैयारी में जुटे थे तभी एक-एक कर लोग बीमार होने लगे। बरात में गए राजा बाजार के सत्यम प्रजापति ने बताया कि जब लोग बीमार होने लगे तो पहले तो कुछ घराती व बराती शराब पीने की वजह से बीमार होना बताना शुरू किया, लेकिन एक एक कर जब करीब 40 से अधिक लोग उल्टी दस्त से पीड़ित हो गए और बच्चे भी गिरने लगे तब अफरा-तफरी मच गई। बाइक, बोलेरो व अन्य वाहनों से सभी बीमार लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहगंज ले जाया गया। जहां इलाज के बाद कुछ को छोड़ दिया गया कुछ का इलाज चल रहा है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *