Jaunpur: कमरे में बंद कर मासूम छात्र की बेरहमी से पिटाई, परिजनों ने शिक्षक पर दर्ज कराया केस

[ad_1]

Innocent student beaten after being locked in room case against teacher in jaunpur

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

जौनपुर जिले के दिलराजी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, अतरडीहा में तैनात एक शिक्षक पर मासूम की बेरहमी से पिटने का आरोप लगा है। पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह कार्रवाई पीड़ित के परिजनों की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर की गई है।

गांव निवासी रवींद्र नाथ सिंह ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया लगाया कि उनके पांच वर्षीय पौत्र नमन सिंह हाल ही में विद्यालय जाना शुरू किया है। उसे वहां कार्यरत शिक्षक राजेश यादव ने किसी बात को लेकर डंडे से कमरे में बंद कर बेरहमी से पीटा। बच्चा रोते हुए घर गया और परिजनों को आपबीती बताई।

इसके बाद रवींद्र नाथ सिंह ने थाने में लिखित शिकायत की। मामले के संबंध में थानाध्यक्ष सरपतहां लक्ष्मण विक्रम सिंह ने बताया कि पीड़ित के परिजन की तहरीर पर आरोपी शिक्षिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें: भाजपा एमएलसी के पुत्र संग मारपीट के आरोपी दो पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, सीओ फूलपुर को जांच का जिम्मा

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *