Jaunpur: मुठभेड़ में दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार, दोनों के पैर में लगी गोली, सराफा कारोबारी से लूट का सामान बरामद

[ad_1]

गोली लगने से घायल बदमाश

गोली लगने से घायल बदमाश
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

यूपी के जौनपुर जिले के नेवढ़िया थाना क्षेत्र में बीती रात पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश गिरफ्तार हुए। अंधेरे का फायदा उठाकर एक बदमाश भागने में सफल रहा। पैर में गोली लगने से घायल दोनों बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों ने हाल ही में सराफा कारोबारी को गोली मारकर लूट की थी। कब्जे से एक पिस्टल और कारतूस के साथ ही लूट के अन्य सामान बरामद हुए।

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र सिंह ने बताया कि बीते गुरुवार रात को नेवढ़िया थाना क्षेत्र के अढ़नपुर में सराफा कारोबारी को गोली मारकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। टीम गठित कर घटना की जांच कराई जा रही थी। रविवार देर रात एसओजी, सर्विलांस की संयुक्त टीम के साथ  नेवढ़िया, मछलीशहर थाने की पुलिस संदिग्ध वाहनों की चेंकिग कर रही थी।

बदमाशों की बाइक अनियंत्रित होकर गिरी

इसी बीच बाइक सवार तीन युवक आते हुए दिखाई दिए। उन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो आरोपी पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने लगे। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली बाइक सवार दो बदमाशों के पैर में लगी। फायरिंग करते हुए भागते समय बदमाशों की बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। पुलिस के पहुंचने से पहले एक बदमाश फरार हो गया।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *