Jaunpur: सपा विधायक लकी यादव पर दो जेई और ठेकेदार को बंधक बनाने का आरोप, पुलिस से झड़प का वीडियो वायरल

[ad_1]

Samajwadi party MLA lucky yadav accused of taking two JE and contractor hostage

वायरल वीडियो की स्क्रीनशॉट
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

यूपी के जौनपुर जिले के मल्हनी सीट से सपा विधायक लकी यादव व उनके समर्थकों पर दो जेई और एक ठेकेदार को बंधक बनाने का आरोप है। रविवार देर रात जौनपुर स्थित विधायक के आवास से प्रशासन के अधिकारी व पुलिस ने सभी को मुक्त कराया। इस दौरान विधायक समर्थकों से पुलिस की तीखी झड़प व धक्का-मुक्की भी हुई। देर रात घटी घटना का वीडियो वायरल है। 

ओलंदगंज से टीडी कॉलेज रोड पर कुछ माह पहले अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया था। जिन-जिन लोगों ने अतिक्रमण किया था, वहां तक निशान लगाने के बाद लोक निर्माण विभाग ने तोड़ दिया था। मौजूदा समय में सड़क के किनारे नाली निर्माण का काम चल रहा है।

उसी नाली को देखने के लिए पीडब्ल्यूडी के दो जेई और एक ठेकेदार रोड पर घूम रहे थे। रात करीब 10 बजे तीनों सपा विधायक लकी यादव के घर के निचले हिस्से में पार्किंग में घुस गए। विधायक ने सीसीटीवी में देखा तो अपने समर्थकों से उनको अंदर बुलवाया। आरोप है कि जब तीनों अंदर गए तो विधायक ने बैठा लिया। सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

ये भी पढ़ें: सात वर्षीय बालिका का नग्न अवस्था में मिला शव, हत्या की आशंका, नहीं हो सकी शिनाख्त

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *