[ad_1]

Jaunpur News
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
करंजाकला ब्लॉक के सफदरगंज बाजार में समाजवादी पार्टी की ओर से बाबू सिंह कुशवाहा को जौनपुर से प्रत्याशी बनाने पर सपा कार्यकर्ताओं में रोष है। इसे लेकर सोमवार को कार्यकर्ताओं ने पुतला फूंका और विरोधी नारे लगते हुए पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने प्रत्याशी बदलने की मांग की है। साथ ही चेतवानी दी कि जब तक प्रत्याशी नहीं बदला जाएगा तब तक इस तरह के प्रदर्शन जारी रहेंगे।
जौनपुर लोकसभा से समाजवादी पार्टी ने बाबू सिंह कुशवाहा को प्रत्याशी बनाया है। इसे लेकर सपा कार्यकर्ताओं में अंदरूनी विरोध है। क्षेत्रीय नेताओं ने कार्यकर्ताओं संग आक्रोष जाहिर करते हुए विरोध किया। सफदरगंज बाजार में तख्तियां बैनर पोस्टर लेकर सभी पहुंचे।
बाहरी प्रत्याशी हटाने की मांग करते हुए, जिले के नेताओं को प्रत्याशी बनाने की मांग की। इस दौरान बाबू सिंह कुशवाहा के विरोध में नारे लगाए और कहा कि यह एनएचआरम घोटाले में भी फंसे हैं। ऐसे में पार्टी की छवि धूमिल होगी।
जिले में तमाम नेता कार्यकर्ता हैं उन्हीं में से किसी एक को प्रत्याशी बनाया जाए। इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने बाबू सिंह कुशवाहा का प्रतिकात्मक पुतला फूंका और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान सपा नेता अग्रसेन यादव ने कहा कि जब तक प्रत्याशी नहीं बदला जाता है तब तक यह धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। इस मौके पर जितेंद्र कुमार, अमरेश यादव, पोलू यादव, बृजेश यादव आदि रहे।
[ad_2]
Source link