बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में वेटलिफ्टिंग में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है। तीसरे दिन जेरेमी लालरिनुंगा गोल्ड ने पुरुषों के 67 किलोग्राम भारवर्ग में गोल्ड दिलाया है। यह भारत का खेलों में दूसरा गोल्ड और कुल पांचवां पदक है। पांचों पदक वेटलिफ्टिंग में ही आए हैं। जेरेमी ने कुल 300 किलो का वजन उठाया।भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम 18 ओवर में 99 रन पर ऑल आउट हो गई। टीम इंडिया को जीत के लिए 100 रन चाहिए। बारिश के कारण मैच 18 ओवर का हुआ। पाकिस्तान के लिए ओपनर मुनिबा अली ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए। भारत की ओर से स्नेह राणा और राधा यादव ने 2-2 विकेट लिए। लक्ष्य को टीम ने 11.4 ओवर में हासिल कर लिया। स्मृति मंधाना ने 63 रनों की नाबाद पारी खेली।विश्व चैम्पियन मुक्केबाज निकहत जरीन ने मोजांबिक की हेलेना इस्माइल बागाओ को हराकर महिलाओं के लाइटवेट 50 किग्रा वर्ग के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। जरीन ने शुरू से ही मुकाबले में दबदबा बनाया और उनकी युवा प्रतिद्वंद्वी कहीं भी उनकी बराबरी नहीं कर सकी। भारतीय मुक्केबाज ने अपने अपार अनुभव की बदौलत बाएं और दाएं मुक्कों के संयोजन का बखूबी इस्तेमाल कर प्रतिद्वंद्वी मुक्केबाज को पस्त किया।भारतीय तैराक श्रीहरि नटराज ने रविवार को यहां 25.52 सेकेंड का समय निकालकर 22वें राष्ट्रमंडल खेलों की पुरूषों की 50 मीटर बैकस्ट्रोक स्पर्धा के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया। बेंगलुरू का यह 21 वर्षीय तैराक अपनी हीट में दूसरे और कुल आठवें स्थान पर रहा। गत चैंपियन भारत ने रविवार को यहां तीसरे अंतिम-आठ मुकाबले में बांग्लादेश को 3-0 से हराकर पुरुष टेबल टेनिस टीम स्पर्धा के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।