Jio का यह नन्हा डिवाइस ढूंढ़ देगा हर खोई चीज, महंगे Apple Tag की अब होगी छुट्टी

[ad_1]

JioTag Features

जियो ने अपने JioTag में प्रीमियम क्लास के फीचर्स दिये हैं. इसमें लंबी रेंज दी गई है. घर के अंदर जहां यह लगभग 20 मीटर तक काम करेगा, वहीं घर के बाहर यह 50 मीटर तक काम करेगा. इसका वजन 9.5 ग्राम है और इसमें कंपनी ने रिमूवेबल बैटरी दी है. वॉलेट, हैंडबैग, कीचेन या कोई भी सामान जिसे कहीं रखकर भूल जाने का डर हो, उसके साथ जियोटैग को अटैच कर रख सकते हैं. इसे स्मार्टफोन से ट्रैक किया जा सकता है और इसके लिए जियो टैग को ब्लूटूथ से कनेक्ट करना होगा. जियो कम्युनिटी फाइंड नेटवर्क की मदद से बड़ी आसानी से अपने खोये हुए सामान का पता लगाया जा सकता है. इसकी बैटरी चार्ज करने के लिए बॉक्स में केबल भी मिलती है. जियो टैग में ब्लूटूथ 5.1 की कनेक्टिविटी मिलती है.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *