JIO का IPL सरप्राइज! नये प्रीपेड रीचार्ज प्लान्स में 3GB डेली डेटा साथ फ्री वाउचर भी मिलेगा

[ad_1]

Jio Cricket Plans Benefits: मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के स्वामित्व वाली रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपने ग्राहकों के लिए नये क्रिकेट प्लान लॉन्च कर दिये हैं. देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी ने आईपीएल (IPL 2023) के मौसम में क्रिकेट के शौकीन लोगों के लिए ये प्लान्स पेश किये हैं. जियो के मौजूदा और नये ग्राहक इन ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं.

जियो के इन रीचार्ज प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 3 जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है, ताकि वे नॉन-स्टॉप आइपीएल के मजे ले सकें. आपको बता दें कि आईपीएल 2023 सीजन 31 मार्च 2023 से शुरू होकर 28 मार्च तक चलेगा. इन प्लान के साथ जियो यूजर्स 150 जीबी तक डेटा ऑफर करने वाले क्रिकेट ऐड-ऑन (Cricke Add-ons) भी ले सकते हैं.

Rs 219 Jio Cricket Plan

3 जीबी डेली डेटा ऑफर करनेवाले जियो का सबसे सस्ता प्लान 219 रुपये का है. इस प्लान की वैलिडिटी 14 दिन है. इस प्लान के साथ जियो ग्राहक 25 रुपये वाले फ्री वाउचर के जरिये 2 जीबी फ्री डेटा पा सकते हैं. यह प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग बेनिफिट के साथ आता है.

Rs 399 Jio Cricket Plan

399 रुपये वाले जियो क्रिकेट प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है और इसमें 3 जीबी डेटा का फायदा मिलेगा. इस प्लान के साथ कंपनी 61 रुपये वाला वाउचर फ्री दे रही है, जिसमें 6 जीबी डेटा मिलता है. इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा मिलेगी.

Rs 999 Jio Cricket Plan

आप अगर लंबी वैलिडिटी वाला प्लान चाहते हैं, तो 84 दिन की वैलिडिटी वाला 999 रुपये के रीचार्ज प्लान चुन सकते हैं. यह प्लान 3 जीबी डेटा डेली ऑफर करता है. इसके साथ ही, जियो यूजर्स 241 रुपये वाला वाउचर भी फ्री ले सकते हैं, जिसमें 40 जीबी डेटा मिलेगा.

Jio Cricket Data Add-On Plans

जियो ने नये क्रिकेट डेटा ऐड-ऑन प्लान्स भी लॉन्च किये हैं. नये क्रिकेट डेटा ऐड-ऑन प्लान्स की कीमत 222 रुपये, 444 रुपये और 667 रुपये है. इन प्लान्स के साथ जियो यूजर्स क्रमशः 50 जीबी, 100 जीबी और 150 जीबी डेटा का फायदा उठा सकते हैं.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *