Jio vs Airtel : 599 रुपये में किसका पोस्टपेड प्लान है ज्यादा फायदेमंद? यहां जानें

[ad_1]

Reliance Jio vs Airtel Postpaid Family Plan 2023 : भारती एयरटेल ने हाल ही में एक नया पोस्टपेड प्लान पेश किया है. एयरटेल के नये पोस्टपेड प्लान की कीमत 599 रुपये है. यह Airtel Family Plan है, जिसके साथ एक ऐड-ऑन कनेक्शन भी मिलेगा. खास बात यह है कि इसी प्राइस रेंज में रिलायंस जियो का भी एक पोस्टपेड रीचार्ज आता है और इस प्लान में भी एक ऐड-ऑन कनेक्शन मिलता है. जियो और एयरटेल, दोनों में कौन सा प्लान यूजर्स के लिए ज्यादा फायदेमंद है? आइए जानते हैं-

Airtel 599 Postpaid Plan Benefits

एयरटेल के नये पोस्टपेड प्लान में 75 जीबी हाई स्पीड डेटा के साथ फ्री अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी – रोमिंग कॉलिंग, 200 जीबी तक डेटा रोलओवर और प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा है. इसके साथ एक ऐड ऑन कनेक्शन भी मिलेगा, जिसके के लिए 30 जीबी अलग से डेटा मिलेगा. इस तरह, एयरटेल का यह प्लान कुल जोड़कर 105 जीबी हाई स्पीड डेटा ऑफर करता है. एयरटेल के इस प्लान में 6 महीने के लिए Amazon Prime Video की मेंबरशिप और 1 साल के लिए Disney+ Hotstar मोबाइल का सब्सक्रिप्शन भी ऑफर करता है. साथ ही, यह एयरटेल रीचार्ज विंक म्यूजिक प्रीमियम और हैंडसेट प्रोटेक्शन की भी सुविधा देता है.

Reliance Jio 599 Postpaid Plan Benefits

रिलायंस जियो 599 रुपये वैल्यू वाले पोस्टपेड प्लान में जियो यूजर्स को 100 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस प्रतिदिन और 200 जीबी डेटा रोलओवर के फायदे मिलते हैं. इस प्लान के साथ अतिरिक्त कनेक्शन भी मिलता है. दूसरे बेनिफिट्स की बात करें, तो जियो के इस प्लान में नेटफ्लिक्स मोबाइल प्लान, अमेजन प्राइम, जियो टीवी और जियो क्लाउड जैसे ऐप्स के फायदे मिलते हैं. इस प्लान में कंपनी अपने 5G यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा का बेनिफिट देती है.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *