[ad_1]
Jitiya Vrat 2023: जीवित्पुत्रिका व्रत की शुरुआत आज सरगही-ओठगन के साथ हो गयी है. कल माताएं निर्जला उपवास रखकर पूजा करेंगी. वहीं 7 अक्टूबत दिन शनिवार को साढ़े 10 बजे के बाद पारण करेंगी. जीवित्पुत्रिका या जितिया व्रत अश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रखा जाता है. जितिया व्रत संतान की दीर्घायु के लिए रखा जाता है. जितिया व्रत को रखने से संतान तेजस्वी, ओजस्वी और मेधावी होता है. शास्त्रों के मुताबिक जितिया करने वाली व्रती महिला के संतान की रक्षा स्वंय भगवान श्रीकृष्ण करते हैं. यह व्रत निर्जला रखा जाता है. माताएं अपने बच्चों की समृद्धि और उन्नत जीवन के लिए निर्जला व्रत रखती हैं.
राशि के अनुसार दान करने का विधान
जीवित्पुत्रिका का व्रत 6 अक्तूबर 2023 दिन शुक्रवार को रखा जाएगा. अष्टमी तिथि की शुरुआत 6 अक्तूबर 2023 दिन शुक्रवार को सुबह 06 बजकर 34 मिनट पर शुरू होगी. इसके साथ ही अष्टमी तिथि का समापन 7 अक्तूबर 2023 दिन शनिवार को सुबह 08 बजकर 08 मिनट पर होगा. वहीं व्रत पारण सुबह 08 बजकर 08 मिनट पर की जाएगी. इस व्रत में दान करने का अपना एक अलग महत्व माना गया है. आइए जानते है ज्योतिषाचार्य वेद प्रकाश शास्त्री से जितिया व्रत के बाद राशि के अनुसार दान कब और कैसे करना चाहिए…
मेष राशि- जीवित्पुत्रिका का व्रत के दिन मेष राशि के जातक को किसी गरीब असहाय व्यक्तियों को हरी चीजों का दान करना चाहिए. आप इस दिन हरे रंग की वस्त्र सहित मिष्ठान का भी दान कर सकते है. ऐसा करने से आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी होगी.
वृषभ राशि- वृषभ राशि के जातक को जीवित्पुत्रिका का व्रत के दिन शक्कर से बनी सामग्री का दान करना चाहिए. ऐसा करने से आपके जीवन में शक्कर के सामान मिठास बनी रहेगी और जीवन में कभी भी आपको किसी बड़ी बीमारी का सामना नहीं करनी पड़ेगी.
मिथुन राशि- मिथुन राशि के जातक को जीवित्पुत्रिका का व्रत के दिन अपने घर किसी ब्राह्मण को भोजन करवाना चाहिए. इसके साथ ही हो सके तो आप उन्हें वस्त्र दान भी कर सकते है. ऐसा करने से आपके जीवन में कभी भी पैसे की तंगी नहीं होगी.
कर्क राशि- कर्क राशि के जातक को जीवित्पुत्रिका का व्रत के दिन गाय के शुद्ध घी में बनी हुई मिष्ठान का दान करना चाहिए. अगर आप ऐसा करते है तो आपके जीवन में हमेशा खुशिहाली देखने को मिल सकती है. इसके साथ ही पूर्व में किये गए सारे पाप कर्म से मुक्ति मिल जाएगी.
सिह राशि- सिह राशि के जातक को जीवित्पुत्रिका का व्रत के दिन किसी पास के मंदिर में जाकर अन्न दान करनी चाहिए. ऐसा करने से आपके घर में कभी भी अन्न की कमी नहीं होगी. इसके साथ ही पूर्व जन्म में किए गए सारे पाप कर्म का नाश हो जायेगा.
कन्या राशि का स्वामी बुध है. जिन लोगों की राशि कन्या है उन्हें बुध से संबंधित वस्तुएं कांसा, हरे वस्त्र, घी, पैसा, पन्ना, सोना, शंख, फल का दान करना श्रेष्ठ रहता है.
तुला राशि- तुला राशि के जातक को जीवित्पुत्रिका का व्रत के दिन गाय के दूध में बनी सामग्री का दान किसी विद्वान् ब्राहमण को करनी चाहिए. ऐसा करने से आपकी नौकरी में तरक्की होगी एवं जीवन में हमेशा खुशहाली बनी रहेगी.
वृश्चिक राशि- वृश्चिक राशि के जातक को जीवित्पुत्रिका का व्रत के दिन गुड़ में बनी सामग्री को गौ को खिलानी चाहिए. ऐसा करने से घर से पारिवारिक कलह दूर हो जायेंगे एवं जीवन में कभी भी पैसे की कमी नहीं हो पाएगी.
धनु राशि- धनु राशि के जातक को जीवित्पुत्रिका का व्रत के दिन केले का दान करना चाहिए. इसके साथ ही आप पीले वस्त्रों का भी दान कर सकते है. ऐसा करने से माता- पिता का आशीर्वाद मिलती है और किये गए कार्यों में सफलता मिलती है.
मकर राशि- मकर राशि के जातक को जीवित्पुत्रिका का व्रत के दिन केसर से बनी खीर का दान करनी चाहिए. ऐसा करें से संतान सुख की प्राप्ति होगी एवं परिवार में चल रहे कलह दूर हो जायेंगे.
कुंभ राशि- कुंभ राशि के जातक को जीवित्पुत्रिका का व्रत के दिन मधु का दान करनी चाहिए एवं हो सके तो आप किसी गरीब को वस्त्र दान भी कर सकते है. ऐसा करने से घर से नकारात्मक उर्जा की समाप्ति होती है और जीवन सुखमय हो जाता है.
मीन राशि- मीन राशि के जातक को जीवित्पुत्रिका का व्रत के दिन किसी विद्वान् ब्राहमण को भोजन करवाए एवं इसके साथ ही उन्हें अन्न, वस्त्र, स्वर्ण या गौ दान दे. ऐसा करने से आपके जीवन में कभी भी कोई बड़ी बीमारी आपको परेशान नहीं कर सकती है.
[ad_2]
Source link