J&K: पाकिस्तान में रची गई थी कश्मीरी पंड़ित संजय शर्मा की हत्या की साजिश, जांच एजेंसी ने दाखिल किया आरोप-पत्र

[ad_1]

सार

राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने हत्या के मामले में 12 आतंकियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है। संजय की 26 फरवरी, 2023 को हत्या कर दी गई थी। पुलिस थाना लितर (पुलवामा) में केस दर्ज किया गया था। इसके बाद जांच के लिए एसआईए कश्मीर को मामला स्थानांतरित कर दिया गया था।

Conspiracy of murder of Kashmiri Pandit Sanjay Sharma planned in Pakistan chargesheet filed

जम्मू-कश्मीर पुलिस
– फोटो : PTI (File Photo)

विस्तार


पिछले वर्ष फरवरी में पुलवामा के अच्छन गांव में मारे गए एटीएम गार्ड कश्मीरी पंडित संजय शर्मा की हत्या की साजिश पाकिस्तान में रची गई थी। घटना के जरिये दहशतगर्द कश्मीर घाटी की शांति व्यवस्था को अस्थिर करने का षड्यंत्र रच रहे थे। राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने हत्या के मामले में 12 आतंकियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है। संजय की 26 फरवरी, 2023 को हत्या कर दी गई थी। पुलिस थाना लितर (पुलवामा) में केस दर्ज किया गया था। इसके बाद जांच के लिए एसआईए कश्मीर को मामला स्थानांतरित कर दिया गया था।

तीन आरोपी मुठभेड़ में मारे जा चुके

अधिकारियों के अनुसार, आरोपी यासिर शब्बीर वानी के खिलाफ जांच जारी है, जबकि तीन किशोरों सहित आठ आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं। जाजिम फारूक वानी, दानिश अहमद ठोकर और अबैद अहमद पाडर सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए हैं। जफर हुसैन भट और खालिद कामरान फरार हैं। एसआईए ने दक्षिण कश्मीर में जांच के दौरान मामले से जुड़े कई अहम साक्ष्य जुटाए हैं, जिनमें आरोपियों की अपराध में संलिप्तता उजागर हुई है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *