[ad_1]

Jammu Municipal Corporation
– फोटो : संजय कुमार
ख़बर सुनें
विस्तार
16 दिसंबर से शुरू हो रहे दो दिवसीय जनरल हाउस इस बार साढ़े नौ बजे से राष्ट्र गान के साथ शुरू होगा। इससे पहले तक साढ़े दस बजे शुरू होता था। मेयर राजिंदर शर्मा पहले हुए हाउस की बैठक पर चर्चा करेंगे। इसके बाद दस बजकर बीस मिनट से साढ़े बारह बजे तक प्रश्नकाल होगा।
साढ़े बारह बजे से दो बजे तक नशा निवारण और नशा मुक्ति विषय पर मंथन होगा। दो बजकर तीस मिनट से तीन बजे तक जलशक्ति विभाग से संबंधित मसलों पर चर्चा होगी। साढ़े तीन से चार बजे तक यातायात से जुडे़ मसलों पर मंथन होगा।
साढ़े चार बजे हाउस बंद होगा। इसी तरह 17 दिसंबर को सवा दस से सवा बारह बजे तक प्रस्ताव पास होंगे। सवा बारह बजे से पौने एक तक फंड आवंटन पर चर्चा होगी। इसके बाद पर्यटन से संबंधित मसलों पर चर्चा होगी। दो बजकर तीस मिनट से लेकर तीन बजे तक शिक्षा से जुड़े मसले हल होंगे। तीन से साढ़े तीन बजे तक यूईईडी मसलों पर बहस होगी। साढ़े चार से पांच बजे तक शहर से जुड़े मसलों पर मंथन होगा।
[ad_2]
Source link