Job : सीजीएल 2023 में 8440 पदों पर होगी भर्ती, SSC ने मंत्रालयों में होने वाली भर्तियों का जारी किया ब्यौरा

[ad_1]

Job: 8440 posts will be recruited in CGL 2023, SSC released details of recruitment in ministries

कर्मचारी चयन आयोग (SSC)
– फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स

विस्तार


कर्मचारी चयन आयोग ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल यानी सीजीएल 2023 के जरिये केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों में होने वाली भर्ती के लिए पदों का ब्योरा जारी कर दिया। एसएससी की तरफ से जारी ब्योरों के मुताबिक 8440 पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाएगी। आयोग ने फाइनल रिक्तियों का ब्योरा अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है।

कर्मचारी चयन आयोग की ओर से भर्ती के लिए तीन अप्रैल को विज्ञापन जारी किया था। टियर वन की परीक्षा 14 से 27 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी। विज्ञापन के समय रिक्तियां की संभावित संख्या 7500 थी। इसके बाद एक हजार पदों का इजाफा हुआ है।

आयोग की तरफ से जारी किए गए अंतिम पदों की संख्या 8440 में सबसे अधिक पद सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेस एंड कस्टम यानी सीबीआईसी में इंस्पेक्टर सीजीएसटी एंड सेंट्रल एक्साइज के हैं। इसमें पदों की संख्या 2389 है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *