[ad_1]

रोजगार मेला
– फोटो : साेशल मीडिया
विस्तार
अलीगढ़ के क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, मॉडल कैरियर सेन्टर, राजकीय आईटीआई, कौशल विकास मिशन एवं मंगलायतन विश्वविद्यालय संयुक्त रूप से रोजगार मेले का आयोजन 5 मर्च को प्रातः 10 बजे से इगलास के बेसवां स्थित मंगलायतन यूनिवर्सिटी में कर रहे हैं। मेले में 22 कंपनियां आकर लगभग 2100 पदों पर चयन कर बेरोजगारों को ऑफर लैटर देंगी।
ये कंपनी आ रही हैं
रोजगार मेला में एनआईआईटी गुडगांव, आर्शीवाद पाइप्स प्रालि भिवाडी, फेम इण्डस्ट्रीज लिमिटेड, धारूहेरा हरियाणा, विजन इण्डिया सर्विस नोयडा, एडवोट्रोन टैक्नोलॉजीस प्रालि अलीगढ़, टाईमस्प्रो मेरठ, ईएफएस प्रालि सुडियाल अलीगढ़, टाटा स्ट्राईव स्किल डवलपमेंट सेंटर अलीगढ़ आदि 21 कंपनियां आ रही हैं।
इन पदों पर होगा चयन
रोजगार मेला में मार्केटिंग, अप्रेन्टिशिप, अकाउण्टेन्ट, प्रोडक्शन एसोसिएट, कम्प्यूटर आपरेटर, सेल्स, वेलनेस एडवाईजर, सुपरवाईजर, स्टोर इंचार्ज, पैकिंग इन्चार्ज, टैक्नीशियन, टेलीकालर, सिक्योरिटी गार्ड, गनमैन एवं ड्राईवर के पदों पर हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक, परास्नातक, आई0टी0आई0, डिप्लोमा, बीटैक, बीबीए, बीसीए, एमबीए उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा।
ऐसे करें आवेदन
रोजगार मेला में भाग लेने के लिए सेवायोजन पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर आवेदन करें एवं www.ncs.gov.in पर लॉगिन करें। रोजगार मेले में अपने साथ पंजीयन कार्ड (एक्स-10), समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों की फोटो एवं मूल प्रति, फोटो आईडी, 2 फोटो एवं रिज्यूम लाना होगा।
[ad_2]
Source link