Jobs in J&K: सीनियर असिस्टेंट ऑफिसर बनने का खास मौका, एनआईटी श्रीनगर में 22 पद भरने के लिए आवेदन 24 से

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, जम्मू

Updated Tue, 12 Sep 2023 05:41 PM IST

jobs in srinagar: opportunity to become Senior Assistant Officer applications to fill 22 posts in NIT Srinagar

(सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) श्रीनगर में नॉन टीचिंग के 22 पद भरे जाएंगे। इन खाली पदों को भरने के लिए 24 सितंबर से आवेदन प्रक्रिया होगी। संस्थान की ओर से जारी की गई अधिसूचना में मानक और मापदडों के अनुसार ही इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे।

अधिसूचना के मुताबिक सीनियर असिस्टेंट ऑफिसर का 1, सीनियर स्टूडेंट एक्टिविटी व स्पोर्ट्स अधिकारी का 1 और अधीक्षक का 1 पद भरा जाएगा। वहीं, निजी सहायक का 1, तकनीकी सहायक (सिविल इंजीनियरिंग) का 1, तकनीकी सहायक (मेटीरियल इंजीनियरिंग का 1 पद भरा जाना है। इसके अलावा जूनियर इंजीनियरिंग का 1, लाइब्रेरी एंड इंफार्मेशन असिस्टेंट के 2, सीनियर असिस्टेंट के 4, ऑफिस अटेंडेंट के 4 और लैब अटेंडेंट के 4 पद भरे जाएंगे।

ये भी पढ़ें- Jobs in Jammu: असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के 40 से अधिक पद खाली, आज से करें आवेदन

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *