Jobs in Varanasi: कल नौकरी की सौगात लेकर आएंगी 40 प्रतिष्ठित कंपनियां, 9 हजार युवाओं के लिए बड़ा मौका

[ad_1]

रोजगार मेला

रोजगार मेला
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

वाराणसी समेत आसपास के जिलों में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है। गुरुवार को वाराणसी में रोजगार मेला लगने जा रहा है। देश की 40 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियां रोजगार मेले में भाग ले रही हैं। 18 से 40 उम्र के हाईस्कूल से परास्नातक और प्रोफेशनल डिग्री व डिप्लोमा योग्यता वाले अभ्यर्थी इस रोजगार मेला में शामिल हो सकते हैं। करीब 9 हजार युवाओं को नौकरी मिलने की संभावना है।

वाराणसी क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यलय के रोजगार मेला प्रभारी दीप सिंह ने बताया कि 23 फरवरी को बनारस इंस्टिट्यूट ऑफ टीचर्स एजुकेशन निबाह, बाबतपुर में रोजगार मेला लगने जा रहा है। इसमें 40 कंपनियां नौकरी की सौगात लेकर आएंगी।

8 से 9 हजार अभ्यार्थियों के प्रतिभाग करने की संभावना है। इसमें दिव्यांग अभ्यर्थी भी प्रतिभाग कर सकेंगे। मेले में गुड़गांव, गुजरात, लखीमपुर, लखनऊ और वाराणसी समेत कई जगह की मल्टी नेशनल कंपनियां भाग ले रही हैं।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *