[ad_1]

जियोफिजिकल सर्वे
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जोशीमठ में भू-धंसाव को लेकर किए जा रहे तमाम अध्ययनों के बीच जियोफिजिकल और जियोटेक्निकल सर्वेक्षण काफी अहम हैं। इनसे यह स्पष्ट हो पाएगा की जोशीमठ में जमीन के भीतर पानी का प्रवाह किस रास्ते पर है। वह कितना दबाव उत्पन्न कर रहा है और कहां फूटकर जमीन से बाहर निकलने की संभावना है।
जियोफिजिकल और जियोटेक्निकल सर्वेक्षण का काम जोशीमठ में वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी, आईआईटी रुड़की, राष्ट्रीय भू-भौतिकी अनुसंधान संस्थान (एनजीआरआई) हैदराबाद के वैज्ञानिकों की टीम की ओर से किया जाएगा। जियोफिजिकल सर्वे से जमीन में मौजूद पानी में सिल्ट और क्ले की स्थिति का भी पता चल सकेगा। इस संबंध में भू-विज्ञानी डॉ. एके बियानी ने बताया कि जैसा कि पूर्व में हुए वैज्ञनिक शोधों में स्पष्ट हो गया है कि जोशीमठ ग्लेशियर मड के ऊपर बसा है। साफ है कि इस मड की मोटाई अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग होगी। अगर यह गतिमान है तो उसकी गति की दिशा कौन सी है। इस काम में एनजीआरआई हैदराबाद की विशेषज्ञता है।
Joshimath Sinking: पानी के 13 सैंपलों की आई रिपोर्ट एनआईएच ने शासन को सौंपी, NTPC पर साधी चुप्पी
बीते दिनों इसरों ने भी इस संबंध में सेटेलाइट इमेजरी के माध्यम से बताया था कि जोशीमठ में जमीन 27 दिसंबर से आठ जनवरी के बीच 12 दिनों में 5.4 सेंटीमीटर धंसी है, लेकिन इस रिपोर्ट में धंसने की दिशा का उल्लेख नहीं किया गया था। अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि जोशीमठ में भू-धंसाव क्षैतिज है या सामांतर।
वहीं, जियोटेक्निकल सर्वेक्षण में मिट्टी और चट्टानों का अलग-अलग परीक्षण होता है। लैब में परीक्षण से प्राप्त नतीजों के अधार पर भू वैज्ञानिक इस निष्कर्ष पर पहुंचते हैं कि परीक्षण स्थल की भार वहन क्षमता कितनी है। इस प्रकार के सर्वेक्षण जियोलॉजीकल सर्वे ऑफ इंडिया, वाडिया भू वैज्ञनिक संस्थान, आईआईटी रुड़की, सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट रुड़की और डीबीएस पीजी कॉलेज देहरादून की ओर से किए जाते हैं।
क्या होता है जियोफिजिकल सर्वे
यह सर्वेक्षण भौतिक विज्ञान के सिद्धांतों पर आधारित होता है। इसमें जमीन के भीतर की स्थिति का आकलन किया जाता है। जैसे वह किस प्रकार के पदार्थ, शैल अथवा मिट्टी की बनी है। कहां पर उसमें छिद्र, गुफाएं या दरारें हैं। इसके अलावा कोई ताल या पानी कहां पर और कितनी गहराई में है। पानी का प्रवाह किस ओर है। गहराई के साथ चट्टानों और मिट्टी में किस प्रकार का अंतर आ रहा है। भू-विज्ञान की यह शाखा आजकल बहुत उन्नत हो चुकी है। इसका प्रयोग मुख्य रूप से पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस को ढूंढने में किया जाता है। इस प्रकार के सर्वे में विषय विशेषज्ञ घनत्व, चुंबकीय गुण, विद्युत प्रतिरोधकता और नम्यता (इलास्टिसिटी) जैसे गुणों के आधार पर करते हैं।
[ad_2]
Source link