Joshimath: बदरीनाथ हाईवे पर फिर हुआ गड्ढा, सड़क धंसने से नृसिंह मंदिर मार्ग पर रोकी बड़े वाहनों की आवाजाही

[ad_1]

जोशीमठ में नृसिंह मंदिर मार्ग पर सोमवार को भी बड़े वाहनों की आवाजाही शुरू नहीं हो पाई है। यहां छोटे वाहनों की आवाजाही ही कराई जा रही है जबकि बड़े वाहनों को मुख्य बाजार से भेजा जा रहा है। यहां लोक निर्माण विभाग की ओर से अभी तक सुधारीकरण कार्य भी शुरू नहीं हो पाया है। वहीं बदरीनाथ हाईवे पर भी सोमवार को गड्ढा हो गया, जिसे बीआरओ ने तुरंत बंद करवा दिया।

Joshimath Is Sinking: जोशीमठ नगर के ऊपर पांच चक्कर लगाकर चला गया हेलीकॉप्टर, जिला प्रशासन को नहीं खबर

रविवार को नृसिंह मंदिर पैदल मार्ग पर अचानक पानी का रिसाव शुरू होने से नृसिंह मंदिर मोटर मार्ग पर करीब 20 मीटर हिस्सा धंस गया था। उपजिलाधिकारी कुमकुम जोशी ने मार्ग का निरीक्षण कर यहां भारी वाहनों की आवाजाही तत्काल रोकने और ट्रीटमेंट कार्य शुरू करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग को दिए थे।



लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता सुरेंद्र पटवाल ने बताया कि नृसिंह मंदिर मार्ग का सुधारीकरण कार्य शीघ्र शुरू किया जा रहा है। यहां पेट्रोल पंप और नृसिंह मंदिर के समीप सड़क पर हुए भू-धंसाव का सुधारीकरण कार्य किया जाएगा। चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले यहां सड़क का सुधारीकरण कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।


भू धंसाव से प्रभावित जोशीमठ के मनोहर बाग वार्ड के खेतों में दरार बढ़ती जा रही हैं। नगर में भू धंसाव शुरू हुए दो महीने हो गए हैं, लेकिन अभी तक न दरार आने का सिलसिला रुक नहीं रहा है। हालांकि फिलहाल नई दरारें नहीं आ रही हैं, लेकिन पुरानी दरारें चौड़ी होती जा रही हैं। साथ ही खेतों के साथ बदरीनाथ हाईवे पर जगह-जगह गड्ढे हो रहे हैं।


भू-धंसाव के अधिक प्रभावित मनोहर बाग वार्ड के खेतों में पहले से दरारें आई हुई हैं। रविवार की बारिश से यहां दरारें काफी बढ़ गई हैं। साथ ही कई खेतों में हल्की नई दरारें भी नजर आ रही हैं जिससे नगर के लोगों की चिंताएं भी बढ़ती जा रही हैं।


वहीं स्टेट बैंक के पास बदरीनाथ हाईवे पर सोमवार को अचानक गड्ढा हो गया। हालांकि बीआरओ के मजदूरों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर गड्ढे को भर दिया। स्थानीय निवासी प्रकाश बोठियाल का कहना है कि यहां पर दोपहर के समय अचानक गड्ढा हो गया था। साथ ही यहां हाईवे पर भी दरारें आ रही हैं।


[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *