Joshimath Sinking: एक बार फिर बढ़ा पानी का रिसाव, लेकिन थमने लगी दरारों की संख्या और चौड़ाई, 181 भवन असुरक्षित

[ad_1]

जोशीमठ में घरों से पानी का रिसाव

जोशीमठ में घरों से पानी का रिसाव
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

जोशीमठ में पानी का रिसाव एक बार फिर बढ़ गया है, लेकिन कुछ राहत की बात यह है कि भवनों की दरारें पिछले तीन दिन से थमी हैं। आपदा प्रबंधन सचिव डा.रंजीत कुमार सिन्हा के मुताबिक सीबीआरआई की ओर से भवनों में लगाए गए क्रेकोमीटर से पता लगा है, क्षेत्र में न दरारों की संख्या बढ़ी न उनकी चौड़ाई। इससे लग रहा है चीजें स्थिर हो रही हैं।

Joshimath: तोड़े जा रहे PWD के गेस्ट हाउस के पास के घरों में भी आई बड़ी दरारें, अब टूटेंगे असुरक्षित हुए 21 भवन

डॉ. सिन्हा के मुताबिक बृहस्पतिवार को मात्र एक परिवार को विस्थापित किया गया है। जिनकी संख्या 258 से बढ़कर अब 259 हो गई है। डॉ. सिन्हा के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने भी समीक्षा की। सीएम ने कहा कि आपदा प्रबंधन के कार्यों में किसी भी तरह की धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। बैठक में शहरी विकास विभाग को हर जिले में प्रभावी अर्बन टाउन प्लानिंग की तैयारी के निर्देश दिए हैं। पर्वतीय नगरों में ड्रेनेज एवं सीवर सिस्टम की प्रभावी व्यवस्था के भी निर्देश दिए हैं।

चमोली जिला प्रशासन की ओर से सर्वेक्षण का काम किया जा रहा है। उसकी जो भी रिपोर्ट आएगी उसके आधार पर राहत पैकेज तैयार किया जाएगा। केंद्रीय तकनीकी संस्थाओं की भी रिपोर्ट आनी है। मुख्य सचिव ने भी इन संस्थाओं के साथ वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर तय समय में कार्य के निर्देश दिए।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *