Joshimath Sinking: विस्थापितों को स्वरोजगार से जोड़ेगी सरकार, सीएम धामी ने दिए विस्तृत योजना बनाने के निर्देश

[ad_1]

सीएम पुष्कर सिंह धामी

सीएम पुष्कर सिंह धामी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अफसरों को निर्देश दिए कि जोशीमठ के प्रभावित क्षेत्र से जो लोग विस्थापित होंगे, उनको स्वरोजगार से जोड़ने के लिए विस्तृत योजना बनाई जाए। विस्थापितों की आजीविका प्रभावित नहीं होनी चाहिए। इसके लिए अभी से योजना बनाकर आगे कार्य करें।

Joshimath Is Sinking: भगवान बदरीनाथ का खजाना नहीं होगा शिफ्ट, बीकेटीसी के अध्यक्ष ने बताई इसके पीछे की वजह

मुख्यमंत्री शुक्रवार को सचिवालय में जोशीमठ में भू-स्खलन प्रभावित क्षेत्र में चल रहे राहत कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर प्रभावितों को विस्थापित किया जाएगा, उनको सरकार द्वारा हर संभव सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से उन छात्रों की पढ़ाई के संबंध में जानकारी ली, जिनकी इस वर्ष बोर्ड की परीक्षाएं हैं। उन्होंने कहा कि प्रभावित क्षेत्र के बच्चों को पढ़ाई एवं परीक्षा देने में किसी भी प्रकार से परेशानी न हो। इसके लिए भी सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। बैठक में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम, शैलेश बगोली, डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा एवं एसएन पाण्डेय उपस्थित थे।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *