Journey of Love : बैंककर्मी पति के प्यार को पाने के लिए देश की सीमा लांघ आयी; अब इंतकाम की क्यों कर रही तैयारी

[ad_1]

Bihar News : Seema Haider like love story of sangeeta, they wer husband wife, now she wants revenge from lover

नेपाल की संगीता
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


सीमा हैदर की तरह पाकिस्तान से जुड़ा मामला होता तो पूरे देश में सुर्खियां बनती। लेकिन, देश नेपाल है और धर्म हिंदू- इसलिए उसे सबूतों के बावजूद पुलिस का खुला साथ नहीं मिल रहा है। उसने एक बैंककर्मी के प्यार में पड़कर अपने पति-बच्चों को नेपाल में ही छोड़ दिया और भारतीय प्रेमी के साथ मंदिर में शादी रचाकर साथ रहने लगी। प्रेमी ने खुद को अविवाहित बताया था। पिछले महीने जब वह प्रेमी को ढूंढ़ते हुए दरभंगा पहुंच गई तो पता चला कि वह शादीशुदा है। प्रेमी से पति बने शख्स और उसके परिवार वालों ने बात नहीं सुनी। अब महिला इंतकाम के लिए उतर चुकी है। दहेज, प्रताड़ना, धोखाधड़ी की धाराओं में केस करने के बाद भी वह नेपाल नहीं लौट रही। इंसाफ की लड़ाई के लिए उसे पैसे चाहिए तो नौकरी ढूंढ़ रही है। 

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *