Juhi Babbar: विद लव आपकी सैयारा…से दर्शकों का दिल जीतेंगी जूही, अमर उजाला की 75वीं वर्षगांठ पर पहुंचीं दून

[ad_1]

Writer and director Juhi Babbar Soni reached Amar Ujala Dehradun Interview Bollywood Entertainment

लेखक एवं निर्देशक जूही बब्बर पहुंची अमर उजाला दून स्टूडियो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

लेखक एवं निर्देशक जूही बब्बर सोनी का देहरादून से खास लगाव है। वह कहती हैं कि उनके पति अनूप सोनी के मामा और मौसी का घर देहरादून में है। इस तरह देहरादून उनकी ससुराल भी है। जूही ने कहा कि उत्तराखंड में भी लोकल थिएटर को बढ़ावा मिलना चाहिए और अमर उजाला ने इस पहल को आगे बढ़ाया है।

बता दें कि अमर उजाला अपनी 75वीं वर्षगांठ पर 17 अप्रैल को गौरव दिवस मना रहा है। इस मौके पर जूही बब्बर सोनी के हिंदी नाटक ‘विद लव आपकी सैयारा’ का मंचन होगा। इसके लिए देहरादून पहुंचीं जूही ने अमर उजाला से खास बातचीत की। पेश है कुछ अंश…

विद लव आपकी सैयारा की कहानी लिखने की प्रेरणा कहां से मिली?

– इसकी कहानी मैंने कोरोना काल में लिखी। इसमें ऐसी बहुत सी बातें हैं जो सामाजिक और राजनीतिक तौर पर प्रभाव डालती हैं। इसका जो मुख्य किरदार है, वह मेरी मां का आइडिया था। इस नाटक को मैंने ऑनलाइन मंचन के लिए तैयार किया, लेकिन दर्शकों ने पसंद किया तो नाटक को बढ़ाकर डेढ़ घंटे का किया। पात्र और कहानी भी बढ़ानी पड़ी।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *