Jyoti Maurya: साधारण घर की बेटी, शादी के बाद पति ने पहचानी प्रतिभा, फोर्थ क्लास की नौकरी कर बीवी को बनाया अफसर

[ad_1]

Husband Alok got Jyoti Maurya s graduation done after marriage and prepared her for UPPCS

ज्योति मौर्य
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


बरेली की पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य अपने पति सफाईकर्मी आलोक मौर्य को छोड़ने को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों के गुस्से का शिकार हो रही हैं। मामले से जुड़ी अब तक की कहानी जो बाहर आई है वह किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। ज्योति मौर्य का मायका वाराणसी में है। वह बेहद साधारण परिवार से हैं, ज्योति के पिता वाराणसी में ही एक छोटी से दुकान चलाते हैं। ज्योति बचपन से ही पढ़ाई में होशियार थीं। हालांकि इसके बाद भी घरवालों ने 2010 में ज्योति की शादी ग्रेजुएशन करने के दौरान ही प्रयागराज के धूमनगंज में तैनात आलोक मौर्य से कर दी गई थी।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *