Jyotish Mahakumbh: युवाओं को सताई भविष्य की चिंता…ज्योतिषियों से मिला समाधान तो चेहरों पर आई मुस्कान

[ad_1]

ज्योतिष महाकुंभ में ख्यातिप्राप्त ज्योतिषियों से अपनी समस्याओं व शंकाओं का समाधान पाकर लोगों के चेहरों पर मुस्कान खिल उठी। ज्योतिष महाकुंभ को लेकर युवाओं में खासा उत्साह दिखा। कोई नौकरी की चिंता तो कोई पढ़ाई में बाधा की समस्या लेकर पहुंचा था। वहीं, वरिष्ठजनों और महिलाओं ने कुंडली, हस्तरेखा विशेषज्ञों पर भरोसा दिखाया।

रविवार को अपने पसंदीदा ज्योतिषियों से मिलने के लिए लोग सुबह नौ बजे से ही ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय परिसर में पहुंचने शुरू हो गए थे। ज्योतिषियों ने अलग-अलग स्टॉलों में बैठकर लोगों से मुलाकात की। इस दौरान स्टॉलों पर लोगों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं। जाने-माने ज्योतिषियों से मिलने के लिए लोगों में खासी उत्सुकता देखी गई। 

ज्योतिष महाकुंभ: राज्यपाल ने सुनाया किस्सा, पंडित जी ने भविष्यवाणी की लेफ्टिनेंट जनरल बनूंगा…और मैं बन गया

लोगों ने ज्योतिष, कुंडली, हस्तरेखा, अंक विज्ञान, पदरेखा, रत्न विशेषज्ञ, टैरो कार्ड समेत अन्य विधाओं के विद्वानों से मुलाकात कर अपनी समस्याएं बताईं और परामर्श लिया। युवाओं ने अपनी कुंडली दिखाकर नौकरी और कॅरिअर के संबंध में सवाल पूछे। वहीं, किसी ने हाथों की रेखाओं के जरिये अपने भविष्य को लेकर मार्गदर्शन लिया। 

पैरों की रेखाओं और साइन के जरिए भी लोगों ने अपनी समस्याओं के समाधान पाए। वहीं युवाओं ने टैरो कार्ड रीडर और अंक ज्योतिषियों के सामने अपने दिल के राज खोले। वास्तु की समस्याओं को लेकर भी लोग पहुंचे। लोगों ने घर निर्माण इत्यादि को लेकर भी वास्तु शास्त्रियों के सुझाव लिए। लोग ज्योतिषियों के जवाब से बेहद संतुष्ट नजर आए।

पिता का बिजनेस है, उसे संभालूं या नौकरी करूं

मेरे पिता का पुश्तैनी कारोबार है। वह चाहते हैं कि मैं पढ़ाई पूरी करने के बाद उसे संभालूं। मैं असमंजस में हूं कि क्या कारोबार को बेहतर संभाल पाऊंगा या नौकरी से कॅरियर बनेगा? टैरो कार्ड रीडर लीजा गुप्ता के पास कॅरियर, कारोबार, नौकरी के असमंजस को लेकर तमाम ऐसे युवा पहुंचे। उन्होंने अपनी विधा से सभी को बेहतर कॅरियर की दिशा दिखाई। बीटेक कर रहा अंकित अपने बिजनेस और नौकरी के सवाल को लेकर पहुंचा। उसका कहना था कि पिता चाहते हैं कि बिजनेस संभालूं लेकिन क्या मैं संभाल पाऊंगा या नौकरी बेहतर रहेगी। लीजा गुप्ता ने बताया कि वह पहले नौकरी करें, जिसमें बहुत आगे तक जाएंगे। इसके बाद बिजनेस संभालने के बारे में विचार करें। 

जीवन साथी के चयन को लेकर मन में घबराहट है

एक युवती टैरो कार्ड रीडर प्रभा आनंद के पास पहुंची। चेहरे पर भविष्य की चिंताएं थीं। हिचकते हुए पूछा, वह अभी सिंगल है। सोच रही है कि कोई साथी मिल जाए लेकिन मन में घबराहट है कि अच्छा न मिला तो क्या होगा। टैरो कार्ड रीडर प्रभा आनंद ने कहा कि जिसके बारे में सोच रही हैं, वह जल्द मिल सकता है। हो सकता है कि आप ही पहले उससे अपने दिल की बात कह दो। युवती मुस्कराते हुए लौट गई।

अभी कंपनी स्टार्ट की है, कैसे चलेगी

विपिन कुमार ने डॉ. सिमरन वार्ष्णेय से पूछा उन्होंने अभी नई कंपनी शुरू की है। कंपनी का भविष्य कैसा रहेगा। क्या पार्टनरशिप में कंपनी को चलाना सही होगा या खुद ही वह कंपनी को चलाएं। जिस पर उन्हें जवाब मिला कि कंपनी का भविष्य अच्छा है। पार्टनरशिप में अगर कंपनी चलाएंगे तो इसमें लाभ अधिक होगा।

दोनों बच्चों के तलाक से परेशान महिला की नम हुईं आंखें

मुरादाबाद निवासी प्रीति रहेजा अपनी बेटी के साथ ज्योतिष महाकुंभ में पहुंचीं। टैरो कार्ड रीडर लीजा गुप्ता से मन की व्यथा बताते हुए प्रीति रहेजा की आंखें नम हो गईं। बेटी का शादी के कुछ साल बाद ही तलाक हो चुका है। बेटे की शादी के बाद उसके भी तलाक का कोर्ट में मुकदमा चल रहा है। ऐसे में समझ में नहीं आता कि क्या करूं? लीजा गुप्ता ने अपनी विधा से बताया कि बेटी अगर कार्यस्थान को बदलेगी तो उसका भविष्य बेहतर हो जाएगा। बेटा तमाम बातें उनसे साझा नहीं कर रहा है। बहू ठीक है लेकिन बेटा कुछ छिपा रहा है। उन्होंने बेहतर स्थितियां होने का दिलासा दिया।

घर में टूटा-फूटा सामान एकत्र न होने दें 

वास्तुविद् पंडित सतीश शर्मा के पास लोग घरों, दुकानों के नक्शे लेकर पहुंचे। घर में किस तरफ टॉयलेट और कहां नल हो, किस कोने में मंदिर होना चाहिए, घर में रसोई की दिशा क्या होनी चाहिए जैसे तमाम सवालों के जवाब उन्होंने दिए। कहा कि घर में टूटा-फूटा सामान एकत्र न होने दें। गंदगी से घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश करती है। 

इंस्टाग्राम पर फोटो दिखाकर पूछा… कैसा होगा जीवनसाथी

ज्योतिष महाकुंभ में एक युवती ने अपने इंस्टाग्राम दोस्त की तस्वीरें दिखाकर पूछा कि यह जीवनसाथी कैसा होगा। इसके अलावा भी कई अन्य युवतियों ने कॅरिअर के साथ ही सकुचाते हुए अपने जीवनसाथी के बारे में ज्योतिषियों से सवाल किए। ज्योतिष महाकुंभ में नोएडा की टैरो कार्ड रीडर लीजा गुप्ता ने कई युवाओं की कॅरिअर और जीवनसाथी को लेकर चिंता का समाधान सुझाया। इस दौरान एक युवती ने मोबाइल फोन में इंस्टाग्राम दोस्त की तस्वीरें दिखाते हुए सवाल किया कि यह जीवनसाथी उसके लिए कैसा होगा। साथ ही पारिवारिक जीवन के बारे में भी सवाल किए। इस पर लीजा गुप्ता ने सभी सवालों का जवाब देकर युवती को संतुष्ट किया। 

‘नौकरी न होने से अंधकार में नजर आ रहा भविष्य’

कई अभिभावक अपने बेटे- बेटियों की नौकरी के साथ ही शादी को लेकर समाधान जानने आए। महिला किरण ने ज्योतिषाचार्य से सवाल किया कि पढ़ाई पूरी करने के बाद भी उनकी बेटी की नौकरी नहीं लगी है? कमोबेश यही सवाल रतन सिंह ने भी किया। कहा कि बेटे की नौकरी नहीं लगने से भविष्य अंधकार में नजर आ रहा है। कई महिलाएं पति के भविष्य को लेकर चिंतित नजर आईं। दीपा शर्मा ने पति के भविष्य को लेकर ज्योतिषाचार्य से जानकारी ली। ज्योतिषियों ने कुंडली देेखने के साथ ही समाधान बताया। 

मैडम, बहुत गुस्सा आता है, पढ़ाई में मन नहीं लगता क्या करूं? 

युवक-युवतियों ने ज्योतिषविदों से कॅरिअर और पढ़ाई को लेकर भी सवाल किए। टैरो कार्ड रीडर लीजा गुप्ता से युवक मयंक सिंह रावत ने सवाल किया कि उन्हें बहुत गुस्सा आता है, छोटी-छोटी बातों को लेकर माता-पिता से नोकझोंक हो जाती है। पढ़ाई में भी मन नहीं लगाता, ऐसे में वह क्या करें? लीजा गुप्ता ने ऐसे युवकों को योग-प्राणायाम करने के साथ ही माता-पिता के साथ अच्छे संबंध रखने की सीख दी।



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *