[ad_1]

कमलेश हत्याकांड
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भंडारी बाग में कमलेश धवन हत्याकांड में पुलिस को दो सवालों के जवाब की दरकार है। कमलेश को मारने वाले परिचित हैं तो पुलिस को अभी मोटिव यानी उद्देश्य का पता नहीं चल पाया है। यदि लूट के इरादे से हत्या की गई है तो वहां से लूटा क्या-क्या गया है, यह जानकारी भी पुलिस को किसी ने नहीं दी है।
इन दोनों सवालों में से किसी एक का भी पुलिस को जवाब मिल गया तो खुलासा आसानी से हो सकता है। फिलहाल, एसओजी समेत नौ टीमें विभिन्न बातों को ध्यान में रखकर जांच में जुटी हुई हैं। गत शनिवार को पटेलनगर थाना क्षेत्र के भंडारी बाग स्थित एक मकान में 75 वर्षीय वृद्धा कमलेश धवन का शव मिला था।
उनके गले और कंधे पर धारदार हथियार से वार किया गया था। मौके के हालात और वहां पड़ी चीजों से पुलिस ने जो आकलन लगाया उससे लग रहा है कि कमलेश के किसी जानने वाले ने ही हत्या की है।
[ad_2]
Source link