[ad_1]

पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग त्रिलोकपुर
– फोटो : संवाद
विस्तार
पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर त्रिलोकपुर में पुराने पुल के पास लगाया गया डंगा धंस गया है। इसके चलते राष्ट्रीय राजमार्ग पर त्रिलोकपुर के पास यातायात व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गई है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार शाम करीब साढ़े चार बजे पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर चल रहे निर्माण के चलते त्रिलोकपुर में पुल निर्माण कार्य के लिए खुदाई की जा रही थी कि इस दौरान त्रिलोकपुर के पुराने पुल के पास लगाया गया डंगा धंस गया। इससे अब इस मार्ग से गाड़ियों का आवागमन बिल्कुल बंद हो गया है।
लोग इस पुल को पैदल पार करने के लिए मजबूर हो गए हैं। इस पुल के विकल्प के तौर पर कोटला-सोहल्दा-त्रिलोकपुर संपर्क मार्ग भी हल्के वाहनों के लिए ही उपयुक्त है, जबकि इस मार्ग से भारी वाहन नहीं गुजर सकते। ऐसे में बड़े वाहनों को कोटला स्थित आर्मी ग्राउंड में खड़ा कर दिया गया है। यह संपर्क मार्ग भी फोरलेन निर्माण कार्य के चलते की गई खुदाई से 32 मील के पास बंद हो गया था और बाद में मिट्टी डालकर इस मार्ग को तो बहाल किया गया था लेकिन इस मार्ग से हल्के वाहन सिंगल तौर पर गुजर रहे हैं जबकि पुल के पास से लगातार भूमि कटाव हो रहा है।
फोरलेन निर्माण कंपनी की ओर से इस जगह मलबा गिराया जा रहा है, लेकिन सारी मिट्टी खड्ड में ही जा रही है। हालांकि फोरलेन कंपनी की ओर से यातायात बहाली को लेकर कार्य किया जा रहा है। उधर, पुलिस चौकी प्रभारी कोटला राजकुमार ने बताया कि हल्के वाहनों को सोहल्दा-त्रिलोकपुर वाया 32 मील मार्ग से भेजा जा रहा है। बड़े वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग न होने के चलते आर्मी ग्राउंड और 32 मील में खड़ा कर दिया गया है।
[ad_2]
Source link