[ad_1]

पशुशाला जलकर राख।
– फोटो : संवाद
ख़बर सुनें
विस्तार
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में उपमंडल इंदौरा की घंडरा ग्राम पंचायत के वार्ड नबंर 7 मंड घंडरा के गुज्जर समुदाय के तीन परिवारों के 24 मवेशियों की आग में जलने से मौत हो गई। पशुओं की मौत से पशुपालकों को करीब 18 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण पशुशाला में आग लग गई। पशुपालकों लाल हुसैन, नूर हुसैन, वीरू हुसैन को जैसे ही आग लगने का पता चला तो उन्होंने अपने पशुओं को बाहर निकालने की भरपूर कोशिश की, लेकिन आग इतनी भीषण हो चुकी थी कि वे तीन-चार पशुओं को ही पशुशाला से बाहर निकाल पाए। बाकी सभी पशु 18 भैंसें, तीन गाय और तीन बकरियां आग की चपेट में आने से बुरी तरह जल गईं।
आग लगने की जानकारी परिवार की ओर से मंड मियाणी प्रधान काशमदीन को दी गई। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस चौकी ठाकुरद्वारा, अग्निशमन विभाग नूरपुर स्थित जाछ को दी। इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए अग्निशमन विभाग के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। घटना की सूचना मिलते ही इंदौरा विधायक मलेंद्र राजन भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों को पीड़ित परिवार को सहायता दिलाने के निर्देश दिए। एसडीएम इंदौरा विनय मोदी, तहसीलदार विनोद टंडन, पटवारी विजय चौधरी अपनी टीम सहित घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित परिवारों को मौके पर फौरी राहत के तौर पर तीनों परिवारों को 75,000 हजार रुपये की राशि दी।
अधिकारियों को आदेश दिए कि 2 दिन के अंदर अधिकारी नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट पेश करें, ताकि बाकी नुकसान की भरपाई भी पशुपालक परिवारों को जल्द दी जाए। वहीं, पशुपालन विभाग के डॉक्टर संजीव कुमार अपनी पूरी टीम सहित मौके पर पहुंचे और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। पुलिस प्रशासन की तरफ से चौकी प्रभारी मनोहर शर्मा अपनी पुलिस की टीम सहित घटनास्थल पर मौजूद रहे। इसके साथ ही ग्राम पंचायत प्रधान जुगल किशोर, लंबरदार सचिन कटोच, पूर्व प्रधान बकराड़बा लाल हुसैन उर्फ अंबी, पूर्व प्रधान सनौर कासू, उपप्रधान अजीज अहमद सहित अन्य लोग घटनास्थल पर उपस्थित रहे।
[ad_2]
Source link