Kangra News: मन्नत पूरी होने पर महाराष्ट्र के श्रद्धालुओं ने ज्वालाजी मंदिर में चढ़ाया 11 किलो चांदी का छत्र

[ad_1]

On fulfillment of the vow, devotees of Maharashtra offered 11 kg silver chatra to Jwalaji temple.

महाराष्ट्र के श्रद्धालुओं ने ज्वालाजी मंदिर में चढ़ाया 11 किलो चांदी का छत्र
– फोटो : संवाद

विस्तार


हिमाचल प्रदेश की प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर में नवरात्रों से पहले ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचने लगे हैं। महाराष्ट्र से आए एक परिवार ने मां ज्वाला को 11 किलो 716 ग्राम वजन चांदी का छत्र गुरुवार को चढ़ाया है।इस मौके पर मंदिर अधिकारी अनिल कुमार सोंधी, कनिष्ठ अभियंता सुरेश कुमार, लिपिक पिंकू कुमार ने मां ज्वाला की फोटो और चुनरी भेंट कर श्रद्धालुओं को सम्मानित किया। श्रद्धालुओं ने अपने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि मां ज्वाला के आशीर्वाद से उनकी मनोकामना पूर्ण हुई।

इसलिए उन्होंने मां के दरबार में आकर चांदी का छत्र भेंट किया।  माता रानी का आशीर्वाद उनपर और उनके परिवार पर सदा बना रहे, ऐसी उन्होंने प्रार्थना की है। मंदिर अधिकारी अनिल कुमार सोंधी ने बताया कि मां ज्वाला जी मंदिर में दर्शनों के लिए पहुंच रहे श्रद्धालु दिल खोलकर दान कर रहे हैं।  श्रद्धालुओं का मंदिर प्रशासन की ओर से मां की चुनरी और माता की फोटो समृद्धि चिन्ह के रूप में देकर के सम्मान किया जाता है। मां ज्वाला के प्रति श्रद्धालुओं की श्रद्धा अद्भुत है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *