[ad_1]

शहीद प्रवीण का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
– फोटो : संवाद
विस्तार
अरुणाचल में सड़क हादसे में शहीद हुए हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के पालमपुर उपमंडल की पंचायत द्रोगनु के द्रोवी गांव से प्रवीण कुमार( 32) का शनिवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। प्रवीण कुमार ग्रेफ (जनरल रिजर्व इंजीनियर फोर्स) में तैनात थे। शहीद प्रवीण कुमार को सैकड़ों लोगों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी। शहीद की अंतिम यात्रा में मुख्य संसदीय सचिव शहरी विकास एवं शिक्षा आशीष बुटेल भी शामिल हुए। प्रवीण कुमार अपने पीछे माता-पिता, पत्नी और दो छोटे बच्चे छोड़ गए हैं। बताया जा रहा है कि सैनिक अपने दोस्तों के साथ अरुणाचल में सड़क से जा रहे थे, तभी एक गाड़ी ने उनको टक्कर मार दी। इससे प्रवीण की मौत हो गई, जबकि उसके अन्य साथी घायल हो गए। वहीं, पत्नी और माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।
[ad_2]
Source link