[ad_1]
कंझावला कांड में मृतका अंजलि के मोबाइल में मौत से जुड़े कई अहम राज छुपे हो सकते हैं। 31 दिसंबर शाम अपने घर से इवेंट के लिए रवाना होने के बाद उसी रात 10 बजे अंजलि का मोबाइल बंद हो गया। घटना के करीब 200 घंटे बीतने के बाद भी मोबाइल की बरामदगी नहीं होने से कई सवालों की गुत्थी अनसुलझी है। कयास लगाए जा रहे हैं कि घटना की शाम से करीब 4-5 घंटे के रिकॉर्ड से अंजलि की मौत से जुड़ी कई अहम जानकारियां मिल सकती हैं। इससे मौत की गुत्थी सुलझाने में शायद आसानी होगी।
मोबाइल की बरामदगी से कॉल रिकॉर्ड, ऑडियो-वीडियो और चैट समेत इस घटना से जुड़े कई अहम सुराग मिलने से मौत के कारण और स्पष्ट हो सकते हैं। अंजलि के मामा प्रेम सिंह ने बताया कि उनकी भांजी के मोबाइल की अभी तक बरामदगी नहीं हुई है।
रात 10 बजे के बाद से मोबाइल बंद होने की वजह से अंजलि का कोई सुराग नहीं मिल सका। मोबाइल के बंद होने से पहले भी अंजलि की किससे बातचीत हुई? उसने किससे वाट्सएप चैट की सहित फोटो-ऑडियो और वीडियो समेत कई अहम जानकारियां भी मिल सकती हैं।
अंजलि की अपने परिवार वालों से रात नौ बजे के बाद उस रात बातचीत हुई थी। इसके बाद करीब 10 बजे से मोबाइल अभी भी बंद है। पिछले 200 घंटे से भी अधिक देर तक मोबाइल गायब है। स्कूटी की टक्कर के बाद आखिरकार मोबाइल कहां गिरा और उसकी बरामदगी क्यों नहीं हो सकी सकी?
पुलिस इस घटना से जुड़े साक्ष्यों की तलाश कर रही है। इसके लिए 13 किलोमीटर के दायरे में इकट्ठा सबूतों को जोड़ा जा रहा है। अंजलि के मामा ने कहा कि कुछ महीने पहले ही अंजलि ने एंड्रायड फोन खरीदा था।
[ad_2]
Source link