[ad_1]

कन्नौज में विदेशी मेहमान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पिछले तीन साल में कोरोना की पाबंदी की वजह कर इत्रनगरी से दूर रहने वाले विदेशी अब फिर से यहां आने लगे हैं। इत्र कारोबार को करीब से देखने और कन्नौज के इतिहास से रूबरू होने के लिए तीन साल का सन्नाटा टूटने लगा है। पिछले कुछ दिनों में विदेशी मेहमानों की बढ़ी आमद से यहां रौनक बढ़ रही है।
देश-दुनिया में इत्र के कारोबार के लिए मशहूर कन्नौज में विदेशी मेहमान अक्सर समय-समय आते रहे हैं। वह न सिर्फ यहां के इत्र कारोबार को करीब से देखते हैं, बल्कि कारोबार से जुड़े टिप्स भी लेकर जाते हैं। इसके अलावा यहां के स्वर्णिम इतिहास से भी रूबरू होते हैं। 2020 के शुरू में कोरोना काल की वजह कर लगी देशव्यापी पाबंदी की वजह कर यहां अलग-अलग देशों से आने वालों पर इसका असर पड़ा। जो लोग विदेशों में यहां से इत्र निर्यात करवाते हैं, वह भी नहीं आए। विदेशी कारोबार की गतिविधियों पर भी विराम लगा। अब जबकि पाबंदी हट चुकी है, तो विदेश से आने वालों का सिलसिला शुरू हो गया है। कुछ महीने पहले तक तो इक्का-दुक्का ही विदेशी आ रहे थे, अब उनकी यह संख्या बढ़ गई है। पिछले एक पखवाड़े में यहां अलग-अलग देशों से कई लोग बाकायदा समूह में यहां आ चुके हैं। उन्हें यहां के इत्र बाजार में भी टहलते हुए देखा गया है। इत्र कारखानों में भी यह समूह पहुंचा है।
[ad_2]
Source link