Kannauj Accident: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार चचेरे भाइयों की मौत, एक घायल

[ad_1]

Kannauj: Cousins Died and one injured in truck collision

घटनास्थल पर लगी भीड़
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


कन्नौज जिले के इंदरगढ़ में अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई। उनका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। पुलिस की ओर जानकारी मिलने पर परिजन मेडिकल कॉलेज पहुंच गए। दो की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के भुलभुलियापुर गांव निवासी रोहित दोहरे (25) चचेरे भाई गोलू दोहरे (24) और गांव के दोस्त शेर सिंह राजपूत (22) के साथ बाइक पर सवार होकर रविवार की सुबह रिश्तेदारी में गए थे। शाम को तिर्वा-इंदरगढ़ मार्ग से वापस आते समय इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के अगौस गांव के निकट सामने से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। लोगों की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से घायलों को मेडिकल कॉलेज भिजवाया। वहां पर डॉक्टर ने रोहित और गोलू को मृत घोषित कर दिया। घायल शेर सिंह का इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी पर परिजनों में कोहराम मच गया। थाना प्रभारी आनंद मिश्रा ने बताया कि ट्रक को पकड़कर कब्जे में ले लिया है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *