[ad_1]

मृतका की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कानपुर में रावतपुर के महाराणा प्रताप नगर के बाद मंगलवार को कल्याणपुर के कश्यप नगर में ऑनर किलिंग का दूसरा मामला सामने आया है। यहां भी बेटी के प्रेम प्रसंग से नाराज पिता ने अपनी बेटी की गला घोंट कर बेरहमी से हत्या कर दी।
वहीं, वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने खुद ही कंट्रोल रूम में कॉल कर घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू की है।कश्यपनगर निवासी राधेश्याम गुप्ता ई रिक्शा चालक हैं।
उसकी 17 वर्षीय बेटी खुशबू गुप्ता इलाके में स्थित प्राइवेट स्कूल से हाई स्कूल की छात्रा थी। आरोप है कि बेटी का टूटी पुलिया के पास रहने वाले हर्ष नाम के युवक से एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसको लेकर आए दिन राधेश्याम घर में बेटी के साथ मारपीट करते थे।
[ad_2]
Source link