Kanpur: मौरंग खदान में हिस्सेदारी के नाम पर 7.11 करोड़ की धोखाधड़ी, रिपोर्ट दर्ज

[ad_1]

Fraud of 7.11 crore in the name of share in Maurang mine, report filed

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : istock

विस्तार

हमीरपुर में एक मौरंग खदान में हिस्सेदारी का झांसा देकर दिल्ली के जालसाजों ने कानपुर के आधा दर्जन व्यापारियों को 7.11 करोड़ रुपये का चूना लगा दिया। दो साल तक न तो खदान का पता चला और न ही पैसा लौटाया गया। इसके बाद अब पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की है। कानपुर के पटेलनगर निवासी रामपाल सिंह की कोतवाली के सामने सपना पुलिस एंड मिलिट्री स्टोर के नाम से दुकान थी।

इसके साथ वह चमड़े के बेल्ट व जूते आदि का व्यापार करते थे। दो साल पहले कानपुर देहात के रहने वाले उनके परिचित देवराज सिंह ने रामपाल को दिल्ली के रहने वाले मेसर्स रनछोर इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक मुकेश कुमार और नागपुर निवासी रघुवंश महेश पांडेय से मुलाकात कराई। दोनों ने बताया कि उन्हें पांच साल के लिए हमीरपुर में एक मौरंग खनन की खदान आवंटित हो गई है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *