[ad_1]

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : istock
विस्तार
कानपुर में शीत लहर में लोगों को हार्ट अटैक और ब्रेन अटैक पड़ने का सिलसिला जारी है। बुधवार को हार्ट अटैक से सात और ब्रेन अटैक से चार रोगियों की मौत हो गई। साथ ही हार्ट अटैक के 32 रोगियों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया। इसके अलावा कार्डियोलॉजी की इमरजेंसी और ओपीडी में रोगियों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया।
इसी तरह हैलट में ब्रेन अटैक के तीन मरीज भर्ती किए गए हैं। डॉक्टरों का कहना है कि ब्रेन अटैक के रोगियों की मस्तिष्क की नस फट जा रही हैं। अचानक ब्लड प्रेशर बढ़ने से ऐसा हो रहा है। ज्यादातर रोगियों ने बीच में दवा छोड़ दी थी। इसके अलावा ब्रेन अटैक के ऐसे भी रोगी आए जिनका ब्लड प्रेशर बढ़ा हुआ रहता था लेकिन उन लोगों ने दवा नहीं ली। कार्डियोलॉजी में ठंड लगने से गंभीर हालत में भर्ती हुए तीन रोगियों की इलाज के दौरान मौत हो गई।
[ad_2]
Source link