[ad_1]

हार्ट अटैक के मामलों में बढ़ोतरी हुई है।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कानपुर में ठंड की वजह से हार्ट अटैक और ब्रेन अटैक से मौत का सिलसिला जारी है। गुरुवार को हार्ट अटैक से पांच रोगियों की मौत हो गई और दो रोगी ब्रेन अटैक से मरे हैं। इसके अलावा मरीजों को गंभीर हालत में इमरजेंसी में भर्ती किया गया। डॉक्टरों का कहना है कि जाड़े में रोगियों का ब्लड प्रेशर अनियंत्रित होने से अटैक पड़ रहा है।
इसके साथ ही डायबिटीज और दूसरे रोगों के पुराने रोगियों की हालत बिगड़ रही है। रोगियों की मौत के आंकड़े कार्डियोलॉजी और हैलट आने वालों का है। इसके अलावा निजी अस्पतालों में भी रोगियों की मौत हो रही है। हार्ट अटैक और ब्रेन अटैक के कुछ रोगियों की तुरंत मौत हो जा रही है। उनके अस्पताल पहुंचने की नौबत नहीं आ पा रही। अस्पताल में उन्हें ब्रॉट डेड घोषित कर दिया जा रहा है। ठंड लगने के बाद कार्डियोलॉजी में गंभीर हालत में भर्ती दो रोगियों की इलाज के दौरान मौत हो गई।
[ad_2]
Source link