[ad_1]

kanpur dehat murder
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कानपुर देहात के जोत गांव में रास्ते के किनारे पाइप लाइन की टोंटी लगाने के विरोध पर विवाद के दौरान भतीजे ने हैंडपंप पर पानी पी रही चाची के सिर में चारपाई की पाटी मारकर हत्या कर दी। मारपीट में मृतका का पति भी घायल हो गया। घटना के बाद आरोपी व परिजन घर में ताला बंद कर फरार हो गए।
सूचना पर पहुंचे सीओ व थाना प्रभारी ने छानबीन की। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलित किए हैं। जोत गांव निवासी रामनरेश उर्फ छुन्नी संखवार खेतिहर श्रमिक है। बुधवार को वह पत्नी चंदा देवी (45) के साथ खेत में गेहूं की कटाई करने गए थे। दोपहर में करीब एक बजे दंपती खाना खाने के लिए घर लौटे।
घर के पास लगे इंडिया मार्का हैंडपंप पर चंदा देवी पानी पीने लगीं। वहीं, रामनरेश के बड़े भाई रमेश ने घर के पास टोंटी लगवाने के लिए प्लंबर को बुलाया था। इसी दौरान प्लंबर पहुंच गया। चंदा देवी ने रास्ते में नल की टोंटी लगाने का विरोध किया। इस पर रमेश की उससे कहासुनी होने लगी।
[ad_2]
Source link