Kanpur Fire: हवा से भड़की आग, अरमान हो गए राख, एक किमी का दायरा किया सील; पानी की तेज बौछार से दीवार में छेद..

[ad_1]

Kanpur Fire case Due to change of wind direction three buildings on the right side also got hit

Kanpur Fire
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

कानपुर के बांसमंडी स्थित थोक कपड़ा बाजार स्थित एआर कॉम्प्लैक्स में लगी आग की भयावयता में रात से चल रही तेज हवाओं ने भी अहम भूमिका निभाई। एआर कॉम्प्लैक्स से भड़की आग ने हवा की दिशा के साथ पास में स्थित अरजन कॉम्प्लैक्स तक जा पहुंची। कुछ हिस्से को चपेट में लिया था तभी हवा की दिशा पूर्व की ओर होने के बाद एक के बाद हमराज कॉम्लैक्स समेत तीन अन्य इमारतें भी आग की चपेट में आग गईं। इससे व्यापारियों को भारी नुकसान उठाने के साथ ही अग्निशमन कर्मचारियों को आग बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

रात 1:30 बजे शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी से एआर कॉम्प्लैक्स में आग लगी। रात 2:00 बजे तक आग ने एआर कॉम्प्लैक्स को पूरी तरह से चपेट में लिया। रात 2:12 बजे फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। आग बुझाना शुरू किया। रात 2:14 बजे दोनों तरफ बैरिकेडिंग लगाकर राहत बचाव कार्य जारी रखा गया। एआर कॉम्प्लैक्स में लगी आग ने हवा की दिशा पश्चिम की तरफ होने के कारण पास में स्थित अरजन कॉम्प्लैक्स को चपेट में ले लिया। 

अग्निशमन कर्मचारियों ने आग को बुझाना शुरू किया और काफी हद तक सफलता भी पा ली थी। तभी अचानक हवा का रुख बदला और पूर्व की ओर चलने लगी। इससे आग की लपटों ने इमारत के दायीं तरफ सटे कमसूद कॉम्प्लैक्स, फिर अमराज कॉम्प्लैक्स और फिर नफीस टॉवर को भी चपेट में ले लिया। आग की भयावयता की सूचना पर खुद पुलिस कमिश्नर मौके पर पहुंचे। 

उन्होंने वायरलैस पर सूचना प्रसारित कराते हुए जिले के अन्य अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई तो पूरा अमला जाग गया। इसके बाद आग बुझाने के कार्य में तेजी लाई गई। उन्होंने फायर डीजी से संपर्क कर अन्य जिलों से भी आग बुझाने के लिए अग्निशमन विभाग की मदद मांगी। इसके बाद सुबह आठ बजे लखनऊ से हाइड्रोलिक प्लेटफार्म मंगाया गया। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *