[ad_1]

करौली सरकार आश्रम कानपुर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नोएडा के डॉक्टर से मारपीट के बाद चर्चा में आए करौली बाबा उर्फ संतोष भदौरिया की सभा में बाल खोलकर चीखने वाले, माइक पर बाबा का गुणगान करने वाले कोई और नहीं भाड़े के कलाकार होते हैं। सभी दूसरे शहरों या राज्यों से आते हैं। इन कलाकारों की मंडली का बाकायदा ठेका दिया जाता है।
इन्हीं का वीडियो बना सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जाता है। झांसे में आए लोग उसे देखकर बाबा के चंगुल में फंसकर लाखों रुपये गवां देते हैं। आश्रम के एक पूर्व कर्मचारी ने बताया कि जिस हॉल में करौली बाबा लोगों से मुलाकात करता है। वहां कैमरा, साउंड सिस्टम और लाइट की पूरी व्यवस्था है।
बाबा के सभा में आते ही समर्थक तय जगह पर बैठ जाते हैं। इसके बाद वहां मौजूद बाबा के गुर्गे एक-एक करके सभा में आए लोगों को उनकी समस्या बताने के लिए माइक पर बुलाते हैं। इसके बाद बाबा सभी से आंख बंद कर ध्यान लगाने को कहता है।
[ad_2]
Source link