Kargil Vijay Diwas: सहपाठियों ने अंशदान से बनाई शहीद दोस्त की प्रतिमा, विजय दिवस पर अनावरण

[ad_1]

Classmates made statue of martyr friend with contribution, unveiled on Kargil Vijay Diwas

शहीद अश्वनी कुमार को दी श्रद्धांजलि।
– फोटो : संवाद

विस्तार


कारगिल शहीद अश्वनी कुमार को कारगिल विजय दिवस पर स्कूल के सहपाठियों ने अलग अंदाज में श्रद्धांजलि दी। सहपाठियों ने आपसी सहयोग से दो लाख रुपये एकत्र किए और अश्वनी कुमार की प्रतिमा बनवाई। इसका बुधवार को स्कूल में अनावरण किया गया। उपमंडल के शहीद अश्वनी कुमार स्मारक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला झंडूता में पूर्व सैनिकों ने कारगिल विजय दिवस मनाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैप्टन अनंत राम ने किया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में शहीद अश्वनी कुमार के पिता सेवानिवृत्त शारीरिक शिक्षक जोगिंदर सिंह उपस्थित रहे। शहीद अश्वनी कुमार का जन्म 8 अप्रैल 1974 को ग्राम पंचायत झंडूता के जेठवीं गांव में हुआ।

माता गीता देवी गृहिणी हैं, जबकि पिता जोगिंदर सिंह सेवानिवृत्त पीईटी अध्यापक हैं। शहीद अश्वनी कुमार ने दसवीं की परीक्षा इसी पाठशाला से 1991 में पास की थी। 1993 में वह डोगरा रेजिमेंट में भर्ती हुए। एक वर्ष की सेवा देने के पश्चात 9 पेरा रेजिमेंट में कमांडो बने। अश्वनी कुमार ने कारगिल युद्ध के दौरान ऑपरेशन विजय में दुश्मनों से लोहा लेते हुए अदम्य साहस का परिचय दिया। 26 जुलाई 1999 शहीद होकर देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। इन्हें मरणोपरांत सेना मेडल से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विशेष तौर पर शहीद अश्वनी कुमार का मार्गदर्शन करने वाले अध्यापकों को सम्मानित किया गया। शहीद अश्वनी कुमार के 30 स्थानीय सहपाठियों की ओर से कार्यत्रम करवाया गया। प्रतिमा की स्थापना के लिए पाठशाला प्रशासन ने सहपाठियों का आभार जताया।

शहीद की प्रतिमा बनाने वाले उनके सहपाठियों के नाम

अधिवक्ता दलजीत सिंह कटवाल, शेर सिंह चंदेल, नरेंद्र शर्मा, नारायण ठाकुर, सुशील ठाकुर, अनीप भारद्वाज, धर्मेंद्र ठाकुर, नरेश ठाकुर, पदम नाभ सिंह, सतीश चड्ढा, अनिल महाजन, राकेश शर्मा, राजेश शर्मा, नरेश शर्मा, संजीव धीमान, बचित्र धीमान, संजीव चंदेल, राजेश परमार, भूपेंद्र सिंह बभोरिया, प्रदीप शर्मा, परमजीत सिंह, राकेश कुमार, केहर सिंह,लखवीर ठाकुर, प्रदीप चंदेल, रवि परमार, पंकज पटियाल, रमेश ठाकुर,अनिल चंदेल, पंकज शर्मा।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *