[ad_1]
Karwa Chauth 2022: करवा चौथ का व्रत 13 अक्टूबर को है. इस दिन सुहागिन महिलाएं उपवास रखती हैं और रात को चांद निकलने का बाद अर्घ्य देकर, पूजा करके ही व्रत का पारण करती हैं. इसलिए करवा चौथ के दिन महिलाएं चंद्र उदय का बेसब्री के साथ इंतजार करती हैं. इस बार फिलहाल पूरे देश में बारिश सा मौसम हो रहा है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि करवा चौथ वाले दिन यानि 13 अक्टूबर को मौसम साफ रहेगा और चंद्र उदय समय पर होगा. जानें करवा चौथ का चांद देश के कौन से शहर में कितने बजे निकलेगा.
देश के प्रमुख शहरों में चंद्र उदय का समय
दिल्ली- 8 बजकर 09 मिनट
नोएडा- 8 बजकर 08 मिनट
कानपुर- 8 बजकर 02 मिनट
मुंबई- 8 बजकर 48 मिनट
भोपाल -8 बजकर 21 मिनट
इंदौर- 8 बजकर 27 मिनट
लुधियाना-8 बजकर 10 मिनट
गुरुग्राम- 8 बजकर 21 मिनट
चंडीगढ़- 8 बजकर 06 मिनट
जयपुर- 8 बजकर 18 मिनट
प्रयागराज- 7 बजकर 57 मिनट
लखनऊ – 7 बजकर 59 मिनट
देहरादून- 8 बजकर 02 मिनट
अहमदाबाद- 8 बजकर 41 मिनट
पटना -7 बजकर 44 मिनट
रांची- 8 बजकर 14 मिनट
कोलकाता-7 बजकर 37 मिनट
खराब मौसम की वजह से न दिखे चांद तो इस समय करें पारण
पंडित कौशल मिश्रा के अनुसार यदि किसी शहर में खराब मौसम या बारिश के कारण चंद्रमा नजर नहीं आ रहा है तो 8 बजकर 10 मिनट पर पूजा शुरू कर सकते हैं और उसके बाद व्रत का पारण कर सकती हैं.
[ad_2]
Source link