[ad_1]
करवाचौथ पर रोमैंटिक विशेज | Romantic wishes on karwachauth
1- करवाचौथ तो बहाना है,
असली मकसद तो पति को याद दिलाना है…
कि कोई है,जो उसके इंतजार में दरवाजे पर
टकटकी लगाए रहती है,
पति के इंतज़ार में…
सदा आँखें बिछाए रहती है!!
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं !
2- सुबह से भूखी है,
उसका गला भी सूखा जाता है,
इस पर उसका कोई ज़ोर नहीं,
उसे प्यार जताने का
बस यही तरीका आता है!!
करवाचौथ की बधाई !
3- वैलेंटाईन ड़े, रोज़ ड़े
इन सब को वो समझ नहीं पाती है,
प्यार करती है दिल की गहराईयों से,
पर कह नहीं पाती है!!
हैप्पी करवाचौथ !
4-हर जीवन में आपका संग मिले
इसी जोड़े में हर जीवन मिले
कोई और तमन्ना ना हो मेरी
जब भी याद करू तुम्हे
आप हमेशा मेरे पास मिले
आपको करवा चौथ 2022 की शुभकामनाएं !
5- सुख-दुःख में हम-तुम
हर पल साथ निभाएंगे,
एक जन्म नहीं सातों जन्म
पति-पत्नी बन आएंगे।
हैप्पी करवाचौथ !
6- खुशी से दिल को आबाद करना,
गम को दिल से आजाद करना।
बस एक गुजारिश है आपसे,
जिंदगी भर मुझे ऐसे ही प्यार करना।
करवा चौथ की बधाई !
7- धन्य वो देवी जो पति सुख के लिए व्रत पावे
धन्य वो पति जो देवी रूप पत्नी पावे
धन्य वो स्वरुप जो मनुष्यता का दीप जलावे.
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं !
8- सपने में भी आपकी ये जोड़ी कभी न टूटे,
प्रार्थना यही कि एक-दूजे से आप कभी न रूठे,
दो जिस्म एक जान बनकर
यूं ही बीत जाए ज़िंदगानी.
हैप्पी करवाचौथ !
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
छेलो शो की स्क्रीनिंग में दीपिका ने दिए स्टाइलिश पोज
[ad_2]
Source link