[ad_1]

काशी विश्वनाथ धाम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
काशी विश्वनाथ धाम में बाबा का दर्शन पूजन करने के साथ ही अब श्रद्धालु अपनी सेहत का हाल भी जान सकेंगे। मंदिर परिसर में तीन हेल्थ एटीएम लगवाए जा रहे हैं। यहां वजन, रक्तचाप, खून संबंधी अलग अलग जांच लोग करा सकेंगे। पांच मिनट में उनके मोबाइल पर रिपोर्ट भी मिल जाएगी। इसके साथ ही शहर के पार्कों समेत सार्वजनिक स्थानों पर भी एटीएम लगवाए जाएंगे।
भागती दौड़ती जिंदगी के बीच हर कोई किसी न किसी तरह की शारीरिक समस्या से ग्रसित है। किसी का वजन बढ़ रहा है तो कोई ब्लड प्रेशर व शुगर से परेशान है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की ओर से अधिक भीड़भाड़ वाली जगहों पर हेल्थ एटीएम लगवाने का निर्णय लिया गया है। हेल्थ एटीएम पर एक कर्मचारी की तैनाती होगी जिनके सहयोग से लोग अपनी जांच करवाकर तुरंत रिपोर्ट हासिल कर सकेंगे।
[ad_2]
Source link