बिलावरः धार सड़क पर लगा सूचना बोर्ड – फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
बिलावर-डुग्गन विकास प्राधिकरण के अस्तित्व में आने के बाद क्षेत्र के पर्यटक स्थलों को अब पहचान मिलने लगी है। पहले जहां लोग बिलावर कस्बे के बाहर से ही होकर गुजर जाते थे वहीं अब संबंधित विभाग की एक नई पहल ने पहचान देनी शुरू कर दी है। हाईवे की तर्ज पर धार सड़क पर भी क्षेत्र के पर्यटक स्थलों और धार्मिक स्थलों की जानकारी के सूचनात्मक साइन बोर्ड लगाना शुरू कर दिए हैं। इनमें एक सूचना बोर्ड यात्रियों के अभिनंदन के लिए डोगरी और इंग्लिश भाषा में लगया गया है, जो स्थानीय लोगों को खूब पसंद आ रहा है।
एक अन्य बोर्ड में दर्शाया गया है कि उपमंडल के कौन-कौन से इलाके में पर्यटक और धार्मिक स्थल हैं। धार सड़क से इन स्थलों की दूरी कितने किलोमीटर पर है। इससे पर्यटकों को आकर्षित किया सकेगा। इस संबंध में प्राधिकरण के सीईओ राजेश लखन ने बताया कि धार सड़क पर सूचनात्मक साइन बोर्ड लगाने का उद्देश्य पर्यटकों को आकर्षित करना है। साथ ही स्थलों को पहचान मिलेगी। उन्होंने बताया कि दयाला चक सड़क, मछैड़ी सहित बिलावर के कई अन्य इलाकों में भी इसी प्रकार के साइन बोर्ड लगाए जाएंगे।
विस्तार
बिलावर-डुग्गन विकास प्राधिकरण के अस्तित्व में आने के बाद क्षेत्र के पर्यटक स्थलों को अब पहचान मिलने लगी है। पहले जहां लोग बिलावर कस्बे के बाहर से ही होकर गुजर जाते थे वहीं अब संबंधित विभाग की एक नई पहल ने पहचान देनी शुरू कर दी है। हाईवे की तर्ज पर धार सड़क पर भी क्षेत्र के पर्यटक स्थलों और धार्मिक स्थलों की जानकारी के सूचनात्मक साइन बोर्ड लगाना शुरू कर दिए हैं। इनमें एक सूचना बोर्ड यात्रियों के अभिनंदन के लिए डोगरी और इंग्लिश भाषा में लगया गया है, जो स्थानीय लोगों को खूब पसंद आ रहा है।