[ad_1]

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कटनी जंक्शन के प्लेटफॉर्म 5 में दर्दनाक रेल हादसा हुआ है, जिसमें बिहार के दरभंगा निवासी शख्स की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। मामले की जानकारी के बाद आरपीएफ की टीम ने शव को तत्काल बाहर निकालते हुए ट्रेन को अगले स्टेशन के लिए रवाना किया।
जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम सूर्य नारायण भगत बताया गया जो अपनी पत्नी ललिता बाई के साथ अपने घर बिहार के दरभंगा से रोजगार की तलाश में 1910 किमी सूरत जा रहा था। तभी ट्रेन कटनी जंक्शन के प्लेटफॉर्म 5 में रुकी और सिंगवाड़ा निवासी सूर्य नारायण हाथ धोने के लिए प्लेटफॉर्म में लगे नल के पास जा पहुंचा और हाथ धोकर पानी पीने लगा तभी ट्रेन चलने लगी। तभी घबराकर ट्रेन में चढ़ते वक्त उसका पैर फिसल गया और वो चलती ट्रेन के नीचे आ गया। इससे उसकी मौत हो गई। वहीं पत्नी ने तत्काल चेन पुलिंग करते हुए मदद के लिए ड्यूटी में तैनात आरपीएफ की टीम को बुलवाया और शव को जिला अस्पताल ले आई।
मृतक की पत्नी ललिता देवी ने बताया कि वो पति के साथ रोजगार की तलाश में बिहार के सिंगवाड़ा से सूरत की ओर जा रही थी। तभी कटनी में ट्रेन से कटकर उनकी मौत हो गई जिसमें उनका मोबाइल भी टूट गया, जैसे-तैसे परिजनों को सूचना पहुंचाई है। इन्हें कल पोस्टमार्टम के बाद हमको सुपुर्द किया जाएगा। फिलहाल पीड़िता ने जिला प्रशासन से 718 किमी दूर स्थित अपने घर जाने के लिए एंबुलेंस की गुहार लगाई है।
[ad_2]
Source link