Kaushambi : घर में दफन कर दी पति की लाश, पत्नी बोली, मरते वक्त पति ने जाहिर की थी अंतिम इच्छा

[ad_1]

Kaushambi : घर के पति के कब्र के पास खड़ी पत्नी।

Kaushambi : घर के पति के कब्र के पास खड़ी पत्नी।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार

पूजा और करन के सात फेरों के साथ शुरू हुई जिंदगी की कहानी एक खौफनाक अंत के बाद भी समाज में चर्चा का विषय बनी है। फांसी लगाकर खुदकुशी करने वाले करन की अंतिम इच्छा का सम्मान करते हुए पूजा ने घर में ही उसकी कब्र बना दी। पूजा ने ही पति काे दाग दे रखा है। अब वह दो मासूम बच्चों के साथ कब्र के पास बैठकर आंसू बहा रही है।

मंझनपुर कस्बे के गांधी नगर निवासी करन हेला (35) एक निजी अस्पताल में सफाईकर्मी थे। आठ मार्च को करन ने पत्नी पूजा व अपने दो बच्चों बेटी पीहू (3) और बेटे वंश (4) को एक कमरे में कैद कर दूसरे कमरे में जाकर फांसी लगा ली थी। घटना देख रही पत्नी व बच्चों ने शोर मचाकर उसे जान नहीं देने के लिए गुहार लगाई, लेकिन करन नहीं माना।

पूजा का कहना है कि पति ने मरने से पहले कहा था कि उसकी कब्र घर में ही बनवाई जाए, अगर ऐसा नहीं हुआ तो बहुत पछताना पड़ेगा। बेबस पूजा पति के अंतिम इच्छा का सम्मान रखा। उसने घर की चहारदीवारी में बने मंदिर के समीप पति को दफन कराया। इस घटना को लेकर परिवार व अन्य रिश्तेदार हतप्रभ हैं। बस्ती के लोग भी सकते में हैं।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *