KBC 15: कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर पहुंचे खान सर, अमिताभ बच्चन बोले- आपने जो सिखाया, जिंदगी भर नहीं भूलूंगा

[ad_1]

Bihar: Khan sir on the hot seat of KBC, Amitabh Bachchan praised Zakir Khan; kbc season 15, Patna, viral Video

केबीसी शो में अमिताभ बच्चन के सामने खान सर।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


सदी के महानायक और सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और पटना वाले खान सर की बातचीत का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में खान सर अमिताभ बच्चन को फिजिक्स पढ़ाते नजर आ रहे हैं। इसमें अमिताभ बच्चन से कह रहे हैं कि अब आपने हमें जो सिखाया, मैं उसे अपने पूरे जीवन में कभी नहीं भूलूंगा। बिहार और यूपी में यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। दरअसल, टीवी के सबसे चर्चित रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 15वें सीजन में शिक्षक खान सर और स्टैंड अप कॉमेडियन जाकिर खान नजर आए। शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने दोनों की खूब तारीफ की। 

ऐसा उदाहरण किसी किताब में नहीं मिलेगा

शो के दौरान की अमिताभ बच्चन ने पूछा कि इलेक्ट्रॉन क्या होता? इसे कैसे समझाएंगे। खान सर ने जाकिर खान के कंधे पर हाथ रखते हुए कहा कि यह सख्त हैं एकदम। चकड़-पकड़ नहीं करते हैं तो ये न्यूट्रॉन हो गए। इनको न प्लस या माइनस से कोई मतलब है। अपनी ओर इशारा करते हुए कहा कि हम हो गए प्रोट्रॉन। हम दोनों एक साथ रहते हैं नाभिक में। हम हैं प्लस और आप (अमिताभ बच्चन) हो माइनस यानी इलेक्ट्रॉन। आप चाहेंगे हमको खींचे और हम चाहेंगे आपको खींचे। दोनों दम लगाएंगे तो आप ऐसे घूमने लगेंगे। इस पर अमिताभ बच्चन ने कहा कि जिंदगी भर नहीं भूलूंगा जो आपने सिखाया है। ऐसा उदाहरण किसी किताब में नहीं मिलेगा। 

राशि को खान सर बच्चों की शिक्षा के लिए देंगे दान

इध, केबीसी की हॉटसीट पर बैठे हुए खान सर की तारीफ करते हुए शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने कहा कि खान सर ने लगभग 60 लाख छात्रों को पढ़ाया है। इन्होंने शिक्षा क्रांति ला दी। इसके बाद केबीसी शो के सवाल-जवाब का सिलसिला शुरू हो गया। खान सर और जाकिर खान 25 लाख की राशि जीतने ही वाले थे, लेकिन इस दौरान समय समाप्त हो गया। दोनों 12 लाख 50 हजार तक जीत चुके थे। बताया जा रहा है कि इस जीती हुई राशि को खान सर बच्चों की शिक्षा के लिए बनाए हुए एक एनजीओ को डोनेट करने वाले हैं। वहीं जाकिर खान एसिड अटैक की शिकार हुई महिलाओं को सहारा देने वाली एक संस्था को यह जीती हुई राशि दान करेंगे। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *